PM Modi

फोटो: Hindustan Times

दशहरे पर सात रक्षा कंपनियों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 15 को दशहरे के मौके पर सात रक्षा उत्पादक कंपनियों का उद्घाटन करेंगे। रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सरकार ने मौजूदा समय की 41 फैक्ट्रियों को उनके काम अनुसार सात हिस्सों में वर्गीकृत कर नई कंपनियां बनाई हैं। यह कंपनियां भारत में विस्फोटक सामग्री, वाहनों का निर्माण, एडवांस वेपंस, रक्षा सामग्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और पैराशूट सहित सैनिकों के इस्तेमाल से जुड़ी सामग्री का निर्माण करेंगी।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 02:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: make in india, PM Modi, Defence, ordnance factory board

Courtesy: Hindustan NEWS

Armed Forces

फोटोः The Economic Times

अब तीनों सेनाओं में कर्नल रेंक के अफसरों की रिटायरमेंट आयु होगी 58 वर्ष

भारतीय सैन्य मामलों का विभाग तीनों सेनाओं में कर्नल रैंक व इसके सामांतर अफसरों की रिटायरमेंट की आयु समान करने पर विचार कर रहा है। इसका उद्देश्य है कि सैन्य अधिकारियों की क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जाए। फिलहाल भारतीय थल सेना में कर्नल पद के लिए रिटायरमेंट की आयु 54 साल, नौसैना में 56 साल और वायुसेना में 57 साल है जिसे बढ़ाकर 58 साल किया जा सकता है। तीनों सेनाओं के 15 हजार अफसरों को इसका लाभ होगा।

सोम, 13 सितंबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Defence, common retirement age, Armed Forces

Amrita University

फोटो: Career 360

रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शुरू होगा एमटेक कोर्स: अमृता विश्वविद्यालय

केरल के अमृता विश्व विद्यापीठम ने रक्षा प्रौद्योगिकी में नया एमटेक कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कोर्स में इंजीनियरिंग के छात्र अप्लाई कर पाएंगे। इस कोर्स के जरिए रक्षा क्षेत्र में कौशल आवश्यकताओं को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। कोर्स के दौरान छात्रों को डीआरडीओ के लैब, निजी रक्षा उद्योगों में काम करने का मौका मिलेगा।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Defence, Education, Amrita Vishwa Vidyapeetham

Courtesy: Hindustan

Rajnath Singh

फोटो: The Statesman

सैन्य अधिकारियों के वित्तीय अधिकारों में किया गया विस्तार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सितंबर 7 को नई दिल्ली में रक्षा सेवाओं (डीएफपीडीएस) 2021 में वित्तीय शक्तियों के इस्तेमाल से संबंधित आदेश जारी किया। इसका उद्देश्य तात्कालिक सैन्य आवश्यकताओं के संचालन हेतु आपातकालीन शक्तियों, व्यापार सुगमता को बढाना, सेनाओं के बीच तालमेल को और अधिक मजबूत करना है। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ असैन्य तथा… read-more

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 07:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Rajnath Singh, Defence, National

Courtesy: UNI

Akash Missile

फोटो: DNA India

14000 करोड़ के स्वदेशी सैन्य उपकरण खरीदेगी भारतीय सेना

भारतीय सेना अपनी ताकत में इजाफा करने के लिए जल्द ही स्वदेश निर्मित सैन्य उपकरणों की खरीद करेगी। इन सैन्य उपकरणों में मिसाइलें और हेलिकॉप्टर शामिल हैं। इन सैन्य उपकरणों की खरीद में लगभग 14000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए सेना ने सरकार के पास 14000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जल्द ही सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर बैठक कर सके हैं। सैन्य उपकरणों को मेक इन इंडिया के तहत खरीदा जाएगा। 

मंगल, 31 अगस्त 2021 - 11:40 AM / by अमन शुक्ला

Tags: भारतीय सेना, make in india, Defence, National

Courtesy: Hindustan News

S-400 missile

फोटो: Patrika

वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय सशस्त्र बल में शामिल होगी एस-400 मिसाइल

साल 2021 के अंत तक भारतीय सशस्त्र बल में एस-400 मिसाइल शामिल हो जाएगी। अगस्त 23 को मास्को में आयोजित 'आर्मी-2021' में रूसी कंपनी 'अलमाज-आंते' के सीईओ व्याचेशलव जिरकाल्न ने  जानकारी देते हुए साल के अंत तक इसकी आपूर्ति पूरी करने की बात कही है। जिसके लिए फिलहाल भारतीय जवानों को एस-400 के संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत ने अक्तूबर 2018 में पांच एस-400 मिसाइल के लिए रूस के साथ 5.43 अरब डॉलर का समझौता किया था।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 01:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: India, Defence, S-400 Missile System, Russia

Courtesy: Hindustan Times

New utility helicopter

फोटो: NewsTrack Live.com

भारतीय नौसेना ने नए यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स को लीज़ पर लेने का किया फैसला

भारतीय नौसेना ने अपने जंगी जहाजों के लिए नए यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स (एनयूएच) को दो साल की अवधि के लिए लीज़ पर लेने का फैसला किया है ताकि 111 ऐसे चॉपर्स जो रणनीतिक साझेदारी के तहत कई कारणों से फंसे हुए है उसकी कमी को जल्द ही पूरा किया जा सके। वहीं लीज़ की कीमत प्रति चॉपर 40 लाख से लेकर 3.4 करोड़ रुपए प्रति माह है। एनयूएच का इस्तेमाल खोज और रेस्क्यू, आकस्मिक निकासी और कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन में होता है। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 05:28 PM / by Shruti

Tags: Indian Navy, New Utility helicopter, lease, Defence Minister Rajnath Singh, Defence

Courtesy: The Print News

Captain Amrinder singh

फ़ोटो: Tribune

जितना लम्बा किसान आंदोलन चलेगा उतना पंजाब पर खतरा बढ़ेगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि किसान आंदोलन को लम्बा खींचने से पंजाब की सुरक्षा पर खतरा बढ़ेगा। सुरक्षा व्यवस्था डगमगाने की बात पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि पंजाब में सितंबर 2020 से शुरू हुए किसान आंदोलन के बाद से राज्य की सीमाओं पर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आए दिन हथियार व गोला बारुद पहुंचा रहा है। वहीं, कैप्टन ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की भी… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:24 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Captain Amarinder Singh, Punjab, Defence

Courtesy: Outlook hindi

Tata-Airbus Aircraft-Airforce

फोटोः The Economic Times

टाटा-एयरबस को मिला एयरफोर्स के लिए एयरक्राफ्ट बनाने का आर्डर

भारत में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की पहल के तहत रक्षा क्षेत्र में टाटा और एयरबस भारतीय एयरफोर्स के लिए साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट एयरबस-C-295 का निर्माण करेंगे। यह डील 15 हज़ार करोड़ रूपए की है, जिसके अंतर्गत 56 एयरक्राफ्ट तैयार किये जायेंगे, हालाँकि अभी इस डील को कैबिनेट कमेटी ऑफ़ सिक्योरिटी (CSS) की मंज़ूरी मिलना बाकी है। यह पहला ऐसा मौका है जब इतने बड़े मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निंर्माण भारत में किया जायेगा, जिससे आने वाले पांच वर्ष में 2500… read-more

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 06:47 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Tata, Airbus, Airforce, Defence

Courtesy: Dainik Bhaskar

Akash Missile Export

फोटोः India Today

केंद्र मंत्रिमंडल ने डीआरडीओ स्वरा निर्मित आकाश मिसाइल के निर्यात को दी अनुमति

रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा निर्णय लेते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिसंबर 30 को आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को अनुमति दे दी है। इस निर्णय के बाद भारत के नौ मित्र देशो ने भारत के डीआरडीओ द्वारा विकसित आकाश मिसाइल के अधिग्रहण में रूचि दिखाई है। कैबिनेट अप्रूवल के बाद अब रक्षा मंत्रालय इन देशो में हथियारों को निर्यात करने के अवसर तलाशेगा। हालाँकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि यह मिसाइल भारतीय सुरक्षाबलों के पास मौजूद मिसाइलों… read-more

बुध, 30 दिसम्बर 2020 - 06:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Akash Missile System, Export, Defence, DRDO, Defence Ministry

Courtesy: AMARUJALA NEWS