Iphone

फोटो: New Indian Express

दिल्ली हवाईअड्डे पर जब्त किए गए करोड़ रुपये के आईफ़ोन

अधिकारियों के अनुसार, सीमा शुल्क अधिकारियों ने दिल्ली हवाईअड्डे के नए कूरियर टर्मिनल से एक करोड़ रुपये मूल्य के 90 आईफोन जब्त किए हैं। एयर कार्गो कस्टम्स (एसीसी) एक्सपोर्ट कमिश्नरेट, दिल्ली कस्टम्स के अनुसार, दुबई से तीन खेपों में उतरते समय फोन को कपड़े के रूप में गलत लेबल किया गया था। एक्स-रे स्कैनिंग स्टेशन पर तैनात अधिकारी ने खेप की खोज की। शिपमेंट में 90 iPhone 12 Pro इकाइयां शामिल थीं।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: iPhone X, Delhi Airport, Shipment

Courtesy: Ndtv News

Delhi Airport

फोटो: Indian Express

कोरोना के चलते बंद होगा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का टी2 टर्मिनल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे  के टी2 टर्मिनल को बन्द करने का फैसला लिया गया है। इसे मई 17 की मध्य रात्रि से बन्द करने की घोषणा की गयी है। दिल्ली के हवाईअड्डे पर प्रतिदिन करीब 325 विमानों का आवागमन हो रहा है। महामारी के चलते पहले तक यहां से प्रतिदिन 1,500 उड़ानें संचालित हो रही थी। हवाईअड्डे पर प्रतिदिन यात्रियों की तादाद कम होकर 3000 के पास पहुंच गई है।

सोम, 17 मई 2021 - 02:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Delhi Airport, terminal2, Coronavirus

Courtesy: Navodyay Times

coronavirus

फोटो: NPR

ब्रिटेन से आए 5 यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से हुए गायब

ब्रिटेन में कोरोनावायरस स्ट्रेन को देखने के बाद केंद्र सरकार ने देश में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बावजूद ब्रिटेन से वापस आए 5 यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गए। इनमें से तीन का पता लगाकर दिसंबर 22 को दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया। 2 यात्री लुधियाना और आंध्र प्रदेश जाने में सफल हो चुके हैं। पंजाब के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि “यह एक स्पष्ट चूक थी, क्योंकि आदमी संक्रमित होने के बाद भी यात्रा करने में सफल… read-more

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 05:26 PM / by सपना सिन्हा

Tags: briten, Coronavirus, Delhi Airport

Courtesy: DAILYHUNT