Vaccine

AP news

असम: अवैध टीकाकरण केंद्र में एक डोज के लिए जा रहे 2,000 रुपये

असम में सिलचर के सिविल अस्पताल में गैरकानूनी तरीके से कोविड टीकाकरण केंद्र चलाया जा रहा था, जिसमे लोगों से 2,000 रुपये प्रति डोज वसूले जा रहे थे। जांच के दौरान 100 से ज्यादा बार इस्तेमाल की गई सिरिंज और कोविशिल्ड की खाली शीशियां मिली हैं। इस अनधिकृत टीकाकरण केंद्र में करीब 80 लोगों ने टीका लगवाया, जिसका कोई रिकॉर्ड नही रखा गया। असम कोरोना वैक्सीन की ज्यादा बर्बादी करने वाला दूसरे नंबर का राज्य बन गया है।

बुध, 12 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Assam, Covishield vaccine, Covid Vaccine, Delhi Corona App

Courtesy: Abp Live

Jivan Seva App

फोटो: Times Of India

जीवन सेवा ऐप दे रहा है कोविड मरीजो के लिए फ्री कैब सेवा

दिल्ली सरकार द्वारा पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया जीवन सेवा ऐप कोविड मरीजों को अस्पताल ले जाने और मेडिकल ट्रेवल जैसी सेवाएं प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर के जरिए इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे लोग इस ऐप के इस्तेमाल से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुफ्त राइड बुक कर सकते हैं। दिल्ली में फिलहाल 160 विश्वस्तरीय ईवी कैब 24 घंटे उपलब्ध है।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi Corona App, jivan seva app, free cab, Coronavirus

Courtesy: Abplive