फोटो: Dainik Bhaskar
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर मेकर्स ने अगस्त आठ को जारी कर दिया है। डीसीपी वर्तिका सिंह के तौर पर शेफाली शाह फिर से दमदार दिखाई दे रही है। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर अगस्त 26 को लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है।
Tags: Delhi Crime, series, Netflix, Shefali Shah
Courtesy: news 18
फोटो: Mint
दिल्ली में फिर मिला संदिग्ध बैग, जांच हुई शुरू
दिल्ली पुलिस के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मिला है जिसके बाद इलाके में हड़कंप और दशहत मच गई है। बैग की जांच पड़ताल शुरू कर दी है है। पुलिस को इसमें विस्फोटक होने का शक है। एनएसजी और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अब रोबोट से भी इस बैग की जांच करवाई जाएगी। इससे पूर्व दिल्ली में दो बार संदिग्ध बैग मिल चुके है।
Tags: Delhi, Delhi Crime, Suspicious Bag
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Zee News
मुस्मिल महिलाओं को निशाना बनाने वाले "क्लब हाउस ऐप" पर एफआईआर
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने जनवरी 19 को क्लब हाउस ऐप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने के सूचना है। दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 354ए लगाते हुए मामला दर्ज किया है। टीम ने मामले की जांच करते हुए चैट खंगालनी शुरु की है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग भी इस मामले पर संज्ञान ले चुका है।
Tags: Delhi Police, Delhi Crime, Crime
Courtesy: News Nation TV
फोटो: The Hindu
आतंकी संगठन की चेतावनी, अगली बार तैयारी से होगा धमाका
दिल्ली की गाजिपुर फूल मंडी में जनवरी 14 को आईईडी बम मिला था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवात हिंद ने ली है। ये संगठन अलकायदा से जुड़ा है। संगठन ने टेलीग्राम पर लेटर भेजकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लेटर में लिखा गया कि आईईडी हमने प्लांट किया था, जो समय पर नहीं फटा। अगली बार हम अधिक तैयारी के साथ धमाका करेंगे, जिसकी गूंज भारत भर में सुनाई देगी।
Tags: IED, Ied blast, Delhi Crime
Courtesy: AajTak News
फोटो: OrissaPOST
दिल्ली में मिला IED, निष्क्रिय कर बड़ी साजिश हुई नाकाम
गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली स्थित गाजीपुर मंडी में एक लावारिस बैग में IED मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस को पीसीआर पर लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद स्पेशल सेल और पुलिस ने इसमें आईईडी पाया। फिर बॉम स्क्वॉयड और एनएसजी की मदद से इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया। बम स्क्वॉयड की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर उसमें बम को निष्क्रिय किया।
Tags: Delhi Crime, IED, bomb blast
Courtesy: ABP Live
फोटो: TV9 Bharatvarsh
अंतर्राष्ट्रीय मेडल जीतने वाला खिलाड़ी बना गैंग्सटर, चढ़ा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे
कुख्यात गैंगस्टर अजय गुर्जर उर्फ भाई जी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इसके पास कुछ हथियार भी मिले है। अजय गुर्जर अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी बलोच, इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर और आरिफ जान के संपर्क में रहा है। इस पर 24 आपराधिक मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक अजय अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो ब्लैकबेल्ट खिलाड़ी रहा है। उसने वर्ष 2033 में भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
Tags: Gangster, Crime, Delhi Crime
Courtesy: Zee News
फोटो: National Herald
दिल्ली में 2020 में 16.8% कम हुए अपराध, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली में वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2020 में आपराधिक घटनाएं कम हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में दिल्ली में 16.8% अपराध में कमी आई। मंत्री ने अपराध में आई कमी का श्रेय दिल्ली पुलिस को देते हुए कहा कि अपराध पर रोक लगाने के लिए विभाग ने कई ठोस कदम उठाए है।
Tags: Crime, Delhi Crime, Crime record, Crime bureau
Courtesy: Abp Live
फोटो: Times of India
दिल्ली पुलिस ने एम्स के डॉक्टर से 13 करोड़ का गबन करने वाली महिला को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सरकारी कोष से लगभग 13.85 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में 59 वर्षीय महिला (स्नेह रानी गुप्ता) को गिरफ्तार किया है। महिला ने दिल्ली एम्स स्थित राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक को शिकार बनाया। शिकायत के मुताबिक अस्पताल का सामान खरीदने की बात कहने के बाद भी सामान की आपूर्ति महिला ने नहीं की। जांच में महिला को दोषी पाते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Tags: AIIMS, Delhi Police, AIIMS Delhi, Delhi Crime
Courtesy: PTI
फोटो: Mohalla Media Live
रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का फाउंडर
दिल्ली पुलिस ने रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में फ्रीडम 251 के फाउंडर मोहित गोयल सहित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मोहित गोयल ने केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मात्र 251 रूपये में स्मार्टफोन लांच करने की झूठी घोषणा की, जिससे गोयल पर धोखाधड़ी से जुड़े 48 केस दर्ज हैं, जिसका बदला लेने के लिए मोहित अपने दोस्त सहित रेप पीड़िता को पिछले एक वर्ष से बदला लेने के लिए धमकी दे रहा था।
Tags: arrested, Delhi Crime, Digital India, Rape Case
Courtesy: Hindustan news
फोटो: Facebook
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया क्रिकेट सट्टेबाज रैकेट का पर्दाफाश
यूएई में जारी आईपीएल के बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच ने प्रीत विहार क्षेत्र से अंतर राज्य सट्टेबाज रैकेट का पर्दाफाश कर दस लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने पिछले छह सालों से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने की बात कबूली है। क्राइम ब्रांच द्वारा सभी आरोपियों पर गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा 10 लैपटॉप, तीन इंटरनेट राउटर, दो ब्रीफकेस सहित 38 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
Tags: Delhi Crime, Crime Branch, Gambling, Betting
Courtesy: Tv9hindi News