फोटो: Zee News
पाकिस्तान के आतंकी ने किया खुलासा, 2011 हाईकोर्ट धमाके में की थी रेकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 12 को गिरफ्तार किए गए आतंकी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आतंकी ने कबूल किया कि 2011 हाईकोर्ट के बाह हुए ब्लास्ट में उसी ने हाईकोर्ट की रेकी की थी। आतंकी ने कबूल किया कि 2009 में जम्मू बस स्टैंड में हुए धमाकों में वो शामिल था। आतंकी ने आईएसआई के कहने पर हथियार सप्लाई करने, आर्मी जवानों की हत्या आदि जैसी कई बातें कबूल की है।
Tags: Crime Branch, Delhi Crime Branch, Delhi Police Special Cell, Dehli High Court
Courtesy: Aajtak news
फोटो: DNA India
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को किया गिरफ़्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 12 को लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क से पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम किया है। आतंकी का नाम मोहम्मद असरफ है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने उसके पास खतरनाक हथियार, फर्जी आईडी, दो मोबाइल बरामद किए है। फर्जी आईडी में उसका नाम अहमद नूरी लिखा है। स्पेशल सेल ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम आदि के तहत कार्रवाई की है।
Tags: Delhi Police, Delhi Police Special Cell, Terrorists, arrested
Courtesy: Zee News hindi