Tomato and Onion Price

फोटो: Vanguard News

जल्द रुलाएगी प्याज टमाटर की बढ़ती कीमत

त्योहारों के मौसम में प्याज और टमाटर की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है। भारी बारिश के कारण खराब हुई फसलों और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सब्जियों के दाम अधिक बढ़े है। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में प्याज का दाम 60 रुपये किलो है। वहीं दिल्ली एनसीआर में टमाटर 80-90 रुपये किलो बिक रहा है। थोक मार्केट में प्याज की कीमत पिछले महीने की तुलना में दोगुनी हो गई है।

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 02:25 PM / by रितिका

Tags: Price Hike, onion rates, tomato Price, Delhi vegetable market

Courtesy: Money Control

Vegetables

फोटो: Pinterest

दिल्ली में 80 से 100 रुपये प्रति किलो हुईं हरी सब्जियां

राजधानी दिल्ली में हरी सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। कोरोना महामारी के चलते पहले से तंगी से गुजर रहे लोगों की जेब और ढीली हो गयी है। दिल्ली में सब्जियों के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक जा पहुंचे हैं। वहीं प्याज़ के दाम पिछले वर्ष की तुलना में अभी भी अधिक हैं। खुदरा बाजार से लेकर थोक बाजार में सब्जियां महंगी हो गईं हैं। गर्मी से बाजार में नई सब्जियों की आवक के कारण ही सब्जियां 100 रुपये किलो से उपर बिक रहीं हैं।

सोम, 22 मार्च 2021 - 12:51 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi vegetable market, Price Hike, Delhi

Courtesy: Abp Live

Delhi Market

फोटो: Indus scrolls

दिल्ली और एनसीआर की मंडियों में बढ़े सब्ज़ियों के दाम, उपभोक्ता हुए परेशान

भारी वर्षा के कारण कई राज्यों में माल ढुलाई के काम पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। पिछले एक महीने से दिल्ली और एनसीआर के कुछ शहरों में भी मंडियों का बुरा हाल है। लगातार सब्ज़ियों की आवक में कमी होने की वजह से धनिया, टमाटर, लहसुन और अन्य सब्ज़ियों के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यहाँ की मंडी के विक्रेता ने कहा है की, "सब्जियां बहुत महंगी हो गयी हैं, और इस कारण बहुत कम सब्जियों की बिक्री हो रही है।"

गुरु, 27 अगस्त 2020 - 03:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Retail Price, Delhi, Delhi vegetable market

Courtesy: Jagran