Scorpio N

फोटो: TOI

महिंद्रा जुलाई 30 से नई लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के लिए बुकिंग करेगी शुरू

महिंद्रा एंड महिंद्रा जुलाई 30 से नई लॉन्च की गई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर देगी। इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और महिंद्रा डीलरशिप पर शुरू होगी। इसे 21 हजार रुपये के साथ बुक किया जा सकता है। हालांकि, डिलीवरी सितंबर 26 से होगी। कार निर्माता ने पहले ही अपने सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 09:17 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Mahindra, Scorpio, SUV, Delivery

Courtesy: Amar ujala

Kratos

फोटो: Bike Dekho

Tork ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kratos-R की डिलीवरी भारत में की शुरू

Tork ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kratos-R की भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने डिलीवरी के लिए एक मेगा इवेंट आयोजित किया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 120 km की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है। इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। Tork Kratos की भारत में कीमत 1,92,499 रुपये, वहीं, Kratos R की भारत में कीमत 2,07,499 रुपये है।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 06:44 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kratos, Tork, India, Delivery

Courtesy: Amar ujala

kid

फोटो: Hindustan Times

महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरगुवां गांव की एक महिला ने दिसंबर 16 को अनोखी दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का दूसरा सिर पैरों की तरफ है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची और मां दोनों स्वस्थ है, मगर ऑब्जर्वेशन में है। बच्ची को देख डॉक्टर भी हैरान है। हालांकि बच्ची के दूसरे सिर में बाल, आंख, नाक, कान पूर्ण रुप से विकसित नहीं हुए है, सिर्फ उनके निशान है।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Madhya Pradesh, Chhatarpur, Delivery

Courtesy: News 18 Hindi

Snapdeal fast-track option

फोटो: EnTrackr

स्नैपडील अपने विक्रेताओं के लिए लाया है फ़ास्ट ट्रैक भुगतान का विकल्प

प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील अपने विक्रेताओं को शिपमेंट की डिलिवरी के तीन दिनों के भीतर भुगतान प्राप्त करने में समर्थ बनाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक भुगतान विकल्प लाया है, जिसे मार्च महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस 'जल्दी पेमेंट्स' विकल्प से विक्रेताओं को सामान की डिलीवरी के 3 से 7 दिनों के अंदर ही भुगतान प्राप्त करने के लिए फास्ट ट्रैक भुगतान का विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा, इस सुविधा के लिए विक्रेताओं से कुछ शुल्क लिए जाएंगे।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 08:39 PM / by Shruti

Tags: Snapdeal, FastTrack, Delivery, vendors, Shipment