फोटो: Business insider
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से मौत की पुष्टि, अलर्ट हुई बीएमसी
महाराष्ट्र में जुलाई 27 को एक महिला की कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई थी। अगस्त 11 को जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में इसकी पुष्टि हुई है। सरकार ने बीएमसी को बताया कि मुंबई में 7 लोग डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित है। अब बीएमसी डेल्टा प्लस संक्रमित लोगों और उनके संपर्क में आए लोगों से मुलाकात कर रही है। बीएमसी अधिकारियों के मताबिक उनके संपर्क में आए दो और लोग डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।
Tags: Covid-19, BMC, Delta-plus variant, Maharashtra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: The Financial Express
उत्तर प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मरीज मिलने से मची अफरा तफरी
यूपी में दो लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है। अप्रैल से लेकर मई महीने तक कुल 850 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आये है थे, इन सभी सैम्पल्स में केवल 2 सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मौजूद था। डेल्टा वैरिएंट संक्रमित दोनों मरीजों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरा मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक ही चुका है। इनके स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है।
Tags: Uttar Pradesh, Delta-plus variant, Health Ministry
Courtesy: Newstrack Live
फोटो: Indian Express
कोविड मानदंडों का पालन किया गया तो तीसरी लहर नहीं आएगी: डॉ रणदीप गुलेरिया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया के अनुसार, यदि व्यक्ति सावधानी बरतते हैं और भारत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करता है तो COVID-19 की तीसरी लहर नहीं आ सकती है। डॉ गुलेरिया ने COVID-19 की तीसरी लहर को लेकर कहा "यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे कार्य करते हैं; यदि हम सतर्क हैं और उत्कृष्ट वैक्सीन से कवर्ड है, तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है, या यह बहुत छोटी होगी।
Tags: Randeep Guleria, Covid-19, Delta-plus variant
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Buisness Standard
कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए केंद्र ने लिखी 8 राज्यों को चिट्ठी
कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए केंद्र ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी। केंद्र ने कहा कि, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ानी होगी। जहां भी डेल्टा प्लस के केस मिले हैं, वहां कंटेन्मेंट का इंतजाम किया जाए और भीड़ को रोकने, लोगों को मिलने जुलने से रोका जाए। संक्रमित लोगो के नमूने भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्शिया लैब में भेजे जाएँ। इन 8 राज्यों में जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और… read-more
Tags: Covid-19, Delta-plus variant, SARs-CoV-2 virus, Central Government
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Scroll.in
कोरोना की दूसरी लहर से कम खरतनाक होगी तीसरी लहर: डॉ. रणदीप गुलेरिया
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली AIIMS के चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया है कि, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के दूसरी लहर जितनी गंभीर होने की आशंका नहीं है। लेकिन उन्होंने वायरस और उसके वेरिएंट को कमतर नहीं आंकने के खिलाफ आगाह भी किया है। उन्होंने कहा कि, सरकार स्थिति पर करीब से निगरानी कर रही है, लेकिन डेल्टा स्ट्रेन ज्यादा चिंता का विषय है।
Tags: Covid-19, Delta-plus variant, AIIMS, Randeep Guleria
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: The Scientist Magzine
कोरोना के डेल्टा समेत अल्फा, बीटा और गामा वेरिएंट पर असरदार है भारतीय वैक्सीन
सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन कोविड के अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा वेरिएंट के विरुद्ध कारगर है। लेकिन डेल्टा प्लस पर ये वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं इसकी जांच की जा रही है। डेल्टा प्लस वेरिएंट दुनिया भर के 12 देशों में फैल चुका है। भारत के 10 राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिल चुके हैं। बता दें, भारत के 75 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है।
Tags: Delta-plus variant, Covishield vaccine, covaxine, Coronavirus
Courtesy: Ndtv
फोटो: VOI
फरीदाबाद में सामने आया डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला
हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में यह मरीज पाया गया है। मामला सामने आने के बाद से जिला प्रशासन उन लोगों की खोज में जुट गया है जो मरीज के संपर्क में आये थे। ताकि उनकी पहचान करके इस नए खतरनाक वेरिएंट को समय रहते रोका जा सके। बता दे, दोनों डोज लगने के बाद भी व्यक्ति डेल्टा प्लस कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं ।
Tags: Faridabad, Delta-plus variant, Covid-19, Coronavirus
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Aaj Tak
पंजाब में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई सरकार की चिंता
अब तक सिर्फ तीन राज्यो में पाए जाने वाले कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने अब पंजाब में भी दस्तक दे दी है। पंजाब में डेल्टा प्लस का एक केस सामने आया है। कई अन्य सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में करीब दो दर्जन डेल्टा प्लस के केस सामने आ चुके हैं। चिंता की बात ये है कि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के केस में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है।
Tags: Covid-19, Delta-plus variant, Punjab, Maharashtra
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times Of India
एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन भी कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट पर असरदार- रिपोर्ट
ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनेका कंपनी ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया कि उनकी वैक्सीन भारत में पाये गये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक फाइजर इंक और एस्ट्रेजेनेका की बनाई वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन से पहले सिर्फ फाइजर को डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर वैक्सीन माना गया है। बता दें, भारत के चार राज्यों में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है।
Tags: Delta-plus variant, Delta Variant, AstraZeneca, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News18
फ़ोटो: Times of India
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से फैल सकती है तीसरी लहर
कोरोना वायरस के लगातार बदलते स्वरूप से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से तीसरी लहर आ सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन और इम्युनिटी दोनों को चकमा दे सकता है। ऐसी खबरें भी आई हैं कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट पर इलाज में इस्तेमाल हो रहीं मौजूदा दवाएं असर नहीं कर रही हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल तीन राज्यों में दस्तक दे चुका है।
Tags: Delta-plus variant, Delta+, Covid-19, Third wave
Courtesy: Aaj Tak