Deltacron

फोटो: Mint

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आया सामने, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्ट्रेन "डेल्टाक्रोन" सामने आया है। ये डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का मिश्रित स्वरुप मालूम हो रहा है। इस वेरिएंट की जानकारी में साइप्रस यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रहे जैविक विज्ञान के प्रोफेसर और आणविक विषाणु विज्ञान की प्रयोगशाला के प्रमुख लियोनडिओस कोस्त्रिकिस ने दी है। उनकी टीम ने दावा किया है उन्हें डेल्टाक्रोन के कुल 25 मामले मिल चुके है। इसके संक्रामक और घातक होने के संबंध में अधिक जानकारी नहीं है।

रवि, 09 जनवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus, Cyprus, new strain, Deltacron

Courtesy: ABP Live