norway

फोटो: ScienceNordic

डेमोक्रेसी इंडेक्स में नॉर्वे ने किया टॉप, भारत को मिला 46वां स्थान

इकोनॉमिक इंटेलिजेंस द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स की 2021 की रिपोर्ट में नॉर्वे को सबसे अच्छा लोकतांत्रिक देश बताया है। रिपोर्ट दुनिया के 167 लोकतांत्रिक देशों को शामिल किया गया जिसमें से मात्र 21 को असल में लोकतांत्रिक माना गया है। इस सूची में भारत को 6.91 अंकों के साथ 46वां स्थान मिला है। भारत को त्रुटिपूर्ण देश की श्रेणी में जगह मिली है। अमेरिका को 26वां और पाकिस्तान को 104वां स्थान मिला है।

शुक्र, 11 फ़रवरी 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: Economists, Democracy, Democracy index

Courtesy: Zee News

Myanmar Military leader

फोटो: BBC

म्‍यांमार की सैन्य सरकार ने दो वर्ष के लिए बढ़ाया आपातकाल

म्‍यांमार के सैनिक शासन के प्रमुख जनरल मिन आंग लाइंग ने स्‍वयं को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया और देश में आपातकाल दो वर्ष के लिए बढाने की घोषणा की है। जनरल मिन ने देश में चुनाव कराने और लोकतंत्र बहाल करने का संकल्‍प लेते हुए कहा कि 2023 तक आपातकाल के प्रावधानों के तहत आवश्‍यक कार्य पूरे कर लेंगे। उन्‍होंने कहा कि उनका प्रशासन आसियान की ओर से नियुक्‍त विशेष दूत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Myanmar, Myanmar Military, myanmar elections, ASEAN, violence, Democracy

Courtesy: DBP News

Nepal President

फोटो: Gulf News

नेपाल में राष्ट्रपति ने भंग की संसद, नवंबर में होंगे मध्यावधि चुनाव

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने देश की संसद सभा को भंग कर मध्यावधि चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान किया है। यहां पर नवंबर 12 और नवंबर 19 को चुनाव होंगे। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली दोनों के प्रधानमंत्री पद के दावों को खारिज कर दिया था। सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने की समय सीमा मई 21 की शाम 5 बजे तक थी।

शनि, 22 मई 2021 - 10:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Nepal, Democracy, President, Prime Minister

Courtesy: Dainik Bhaskar

Trade Union celebrate Black Day on May 26

फोटो: The Wire

श्रमिक संगठनों ने किया मई 26 को "काला दिवस" मनाने का आवाहन

श्रमिक संघों के एक संयुक्त मंच द्वारा मई 26 को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिवस’ मनाने का आवाहन किया गया है। इस दिन 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी पहनने के साथ कला झंडा भी फहराएंगे। इसके साथ ही वे अपनी मांगों में मुफ्त टीकाकरण, गरीबों को मुफ्त राशन और 7,500 रुपये प्रतिमाह की नकद सब्सिडी, तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी जैसे कई मांगों को शामिल किया है। 

शुक्र, 21 मई 2021 - 10:02 AM / by Shruti

Tags: Trade Union, Black Day, may 26th, Democracy, Food Subsidy

Courtesy: The Print

Jagdeep Dhankhad  and Mamata Banerjee

फोटो: Scroll.in

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर साधा ममता बनर्जी पर निशाना

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तनातनी की खबरे फिर सामने आई है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म होने के बराबर है, यहाँ की जनता ने लूटपाट और हिंसा के लिए वोट नहीं दिया था। वहीं राज्यपाल जल्द ही हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले हैं। बता दें, धनखड़ ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बंगाल को लेकर मई 8 को बैठक की थी।

सोम, 10 मई 2021 - 01:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bengal Violence, Democracy, Mamata Banerjee, Governor Jagdeep Dhankhad

Courtesy: zee News

Rahul Ghandhi

फोटो: The Economics Times

राहुल गांधी ने 'लोकतंत्र के विचार' पर की बातचीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रहे निकोलस बर्न्स के साथ लोकतंत्र के विचार पर ऑनलाइन बातचीत की। इस बातचीत मे उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर यूएस की सत्ता से कुछ भी सुनने को नहीं मिलता है। राहुल ने आगे अमेरिका को संविधान में दी गयी आजादी के विचारों की रक्षा करने की बात कही। उन्होंने भाजपा पर मीडिया समेत कई संस्थागत ढांचों पर पूरी तरह कब्जा करने के आरोप भी लगाए।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 05:54 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rahul Gandhi, loktantr, BJP, Democracy

Courtesy: Ndtv Hindi News

Myanmar Coup

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

म्यांमार में सेना की गोलियों से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यांमार में 'ऑर्म्ड फ़ोर्सेज़ डे' के मौके पर सेना की हिंसक कार्रवाई में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। सेना की इस हिंसा में कई बच्चे भी मारे गए हैं। सेना की तरफ़ से आन सान सू की निर्वाचित सरकार का तख़्तापलट कर दिया गया था, जिसके बाद से मुल्क भर में अवाम लोकतंत्र की बह़ाली के लिए संघर्ष  कर रही है। इस बीच सेना और अवाम के बीच की कई झड़पें हो चुकी हैं, लेकिन मार्च 27 को सबसे ज़्यादा सख्त झड़प हुई।

रवि, 28 मार्च 2021 - 10:00 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Myanmar Violence, Coup, Democracy, Army, Shooter

Courtesy: BBC

Rahul gandhi

फ़ोटो: Getty images

यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का छलका दर्द, पार्टी के दूसरे नेताओं को लेकर कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मार्च 2 के दिन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल प्रोग्राम में शामिल हुए जहां पार्टी को लेकर उनका दर्द छलक गया। पार्टी से खफा चल रहे अन्य नेताओं की बात करते हुए राहुल ने खुद को लोकतांत्रिक मूल्यों वाला बताया। उन्होंने कहा- "मैं पार्टी में लोकतंत्र बढ़ाने की बात सालों से कर रहा हूं और इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी। अब पार्टी के लोगों में अंदरूनी लोकतंत्र लाना जरूरी है।"

बुध, 03 मार्च 2021 - 09:05 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, Indian National Congress, Democracy

Courtesy: Aajtak

US Myanmar

फोटो: Forbes

म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को तत्काल बहाल करने की US ने की मांग

म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से सेना ने देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली है, जिसको लेकर अमेरिका ने जल्द से जल्द इस निर्वाचित सरकार को पूरी तरह से बहाल करने की मांग की है। अमेरिका का कहना है कि अमेरिका एशियाई देश के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हमेशा खड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ''हम शांतिपूर्ण ढंग से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित मांग करने के अधिकार और ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सूचना देने के अधिकार का समर्थन करते हैं… read-more

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 01:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: US, Myanmar Government, Myanmar Violence, Democracy

Courtesy: Hindustan Samachar

Sudhanshu trivedi

फ़ोटो: Getty images

राहुल ने लोकतंत्र की बात को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

किसान आंदोलन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। हाल ही में राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र सिर्फ ख्यालों में बचा है। अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ”चोरी के आरोप वो लगाते हैं जो जमानत पर हैं।" किसानों की बात करते हुए उन्होंने राहुल पर निशाना साधा है व कहा है कि जनता सब समझ रही है।

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 09:10 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sudhanshu trivedi, Rahul Gandhi, Democracy, Farmer's Bill

Courtesy: Aajtak news