Denmark Protests

फोटो: India TV News

कुरान विवाद: डेनमार्क धार्मिक पुस्तकों के अपमान को अवैध बनाएगा, विदेश मंत्री ने कहा

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने जुलाई 30 को कहा कि सरकार देश में विदेशी दूतावासों के सामने कुरान और अन्य धार्मिक पुस्तकों के अपमान पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी। डेनमार्क सरकार ने रविवार को एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा कि कुरान के अपमान के हालिया मामले ने देश के बारे में ऐसी धारणा बना दी है कि यह "अन्य देशों की संस्कृतियों, धर्मों और परंपराओं के अपमान और अपमान को बढ़ावा देता है।"

सोम, 31 जुलाई 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: quran row, Denmark, desecration, religious books, foreign Minister

Courtesy: Jagran News

Kopenhagen

फोटो: The New York Times

कोपहेगन में हुई गोलाबारी, जांच में जुटी पुलिस

कोपेनहेगन मॉल में हुई गोलाबारी में तीन लोगो की मौत हुई है। मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस गोलाबारी में कई लोग घायल हुए है। गोलाबारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एक 22 वर्षीय को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अबतक इस गोलाबारी के पीछे का मकसद पता नहीं चला है। पुलिस इसे आतंकी घटना कहने से भी पीछे नहीं हट रही है।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: Kopenhagen, bomb blast, Bomb, Denmark

Courtesy: NDTV

pm modi

फोटो: The Statesman

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच पीएम मोदी करेंगे यूरोप की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई दो से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान भारत यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूती देना चाहता है। बता दें की पीएम जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर मई दो को बर्लिन पहुचेंगे। इसके बाद कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे। उन्हें भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है।

रवि, 01 मई 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Denmark, Germany

Courtesy: Zee News

Green Strategic Partnership

फोटो: Shortpedia

हरित रणनीतिक साझेदारी के लिए भारत-डेनमार्क समझौता 5 वर्षीय संयुक्त कार्य योजना: MEA

विदेश मंत्रालय की सचिव (पश्चिम) रीनत संधू ने अक्टूबर 9 को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन हरित रणनीतिक साझेदारी पर पांच साल के लिए एक संयुक्त कार्य योजना पर सहमत हुए हैं। इससे पहले अक्टूबर 9 को पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने डेनिश समकक्ष के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन और उपयोगी चर्चा की।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: India, Denmark, green strategic partnership

Courtesy: Navbharat Times

Denmark PM

फोटो: Twitter

एकमात्र ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तहत डेनमार्क भारत का बेहद खास सहयोगी: जयशंकर

भारत डेनमार्क संयुक्त आयोग की बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के एक मात्र हरित रणनीति सहयोगी के रूप में डेनमार्क को भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया है। सितंबर दो से सितंबर पांच तक चली इस तीन दिवसीय यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों का विकास करना था, जिसमें भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान, वैश्विक मुद्दे तथा अन्य द्विपक्षीय मामलों सहित पर्यावरण की सुरक्षा के विषय पर… read-more

सोम, 06 सितंबर 2021 - 07:25 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ministry of External Affairs, S Jaishankar, Denmark, National

Courtesy: Jagran

P.V Sindhu reached into quarter finale

फ़ोटो: Navbharta Times

टोक्यो ओलंपिक: मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जुलाई 29 को खेले गए मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक के बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधू ने भारत के मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है। पीवी सिंधू ने मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमे सिंधू ने 4 मुकाबले अपने नाम किये हैं।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 09:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Tokyo Olympics, Badminton, Shuttler, Denmark

Courtesy: Aajtak News

Euro Cup 2020

फोटो: Indian Express

यूरो कप 2020: बेल्जियम और डेनमार्क ने अंतिम 16 में बनाई जगह

यूरो कप 2020 में बेल्जियम ने फिनलैंड को हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया, तो वहीं डेनमार्क ने रूस को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 21 जून को खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से जबकि डेनमार्क ने रूस को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यूरो कप 2020 के अंतिम 16 में अभी तक सिर्फ बेल्जियम और डेनमार्क ही जगह बनाने में सफल हुए हैं। 

मंगल, 22 जून 2021 - 02:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Denmark, Belgium, Football, sports

Courtesy: abplive

Christian Eriksan

फोटो: Trendsmap

यूरो कप 2020: बीच मैच में अचेत हो मैदान में ही गिर पड़े क्रिश्चियन एरिक्सन

यूरो कप 2020 में डेनमार्क और फिनलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में डेनमार्क के मिडफील्डर क्रिश्चियन एरिक्सन अचानक अचेत होकर मैदान में ही गिर पड़े, जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम ने उनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद मैच को मेडिकल एमरजेन्सी के चलते निलंबित कर दिया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद एरिक्सन के ठीक होने की खबर मिलने के बाद मैच को… read-more

रवि, 13 जून 2021 - 12:35 PM / by अमन शुक्ला

Tags: EURO CUP 2020, Denmark, Finland, sports

Courtesy: India TV