फोटो: India TV News
अमित शाह ने झारखंड में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, किया नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की, जो 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है। शाह ने ट्वीट किया, "झारखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग श्री बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के 'दर्शन' का अनुभव अविस्मरणीय है। आज बाबाधाम में पूजा की और देश की समृद्धि की कामना की। भोलेनाथ सभी पर अपनी कृपा बरसाएं।"बाद में, शाह ने इफको के 450 करोड़… read-more
Tags: Amit Shah, Deoghar, nano urea plant, Foundation Stone, baba baidyanath temple
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
आज झारखंड के देवघर में 300 करोड़ रुपये के नैनो यूरिया संयंत्र का शिलान्यास करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के देवघर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) के नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखने वाले हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भी मत्था टेकेंगे और रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री के कस्बे में पार्टी की 'विजय संकल्प रैली' को भी संबोधित करने की उम्मीद… read-more
Tags: Amit Shah, lays foundation stone, nano urea plant, Jharkhand, Deoghar
Courtesy: Republic World
फोटो: India TV News
दो सप्ताह के भीतर लगभग 16 लाख भक्तों ने की देवघर मंदिर में पूजा-अर्चना
एक अधिकारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण के पवित्र महीने की शुरुआत के बाद से लेकर अब तक दो हफ्ते में झारखंड के देवघर में लगभग 16 लाख श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। इस श्रावणी मेले की शुरुआत जुलाई 14 को हुई थी। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इस साल मंदिर ने भक्तों द्वारा 1.58 करोड़ रुपये की कमाई की।
Tags: devotees, prayers, Deoghar, Jharkhand
Courtesy: Khabar Abhi Tak Live
फोटो: Jagran
दिल्ली से देवघर के लिए जुलाई 30 को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट
दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट जुलाई 30 को उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट में भाजपा के कई बड़े नेता और सांसद सवार होकर देवघर पहुंचेंगे। सभी मिलकर देवघर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करेंगे। बता दें कि इस फ्लाइट के पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे। इस फ्लाइट में मनोज तिवरी, निरहुआ और रवि किशन भी मौजूद होंगे। बता दें कि दिल्ली से इंडिगो की पहली फ्लाइट 2.45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
Tags: Deoghar, BJP, Flight, Deoghar Airport
Courtesy: news 18
फोटो: Jetvital
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की झारखंड में 14 नए हवाई मार्गों, 3 और हवाई अड्डों की घोषणा
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जुलाई 12 को घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड को तीन और हवाई अड्डे मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य में 14 नए हवाई मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे । सिंधिया ने कहा, "झारखंड में जल्द ही पांच हवाई अड्डे होंगे। रांची और देवघर के बाद, हम बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में हवाई अड्डे स्थापित करेंगे। साथ ही, राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने… read-more
Tags: Jharkhand, Deoghar, civil aviation minister, Jyotiraditya Scindia, announces, more airports
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Latestly
पीएम मोदी के झारखंड दौरे की पूर्व संध्या पर लोगों ने जलाये 1 लाख से अधिक दीये
झारखंड के देवघर में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की राज्य यात्रा से एक दिन पहले एक लाख दीये जलाये। जुलाई 11 की शाम को टावर चौक से लेकर कुंवर सिंह चौक तक एक लाख दीयों को प्रज्वलित किया गया। भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी, डॉ निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक नारायण समेत आम जनता ने भी पीएम के आने की ख़ुशी में दीये जलाये। प्रधानमंत्री आज यहाँ नवनिर्मित देवघर… read-more
Tags: PM Modi, Deoghar, 1 lakh diyas, Visit, Jharkhand
Courtesy: Jagran News
फोटो: India Today
बिहार-झारखंड के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,देंगे 16,800 करोड़ रुपये की परियोनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 12 को झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान झारखंड में पीएम मोदी 16,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी दोपहर को देवघर पहुचेंगे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम एम्स देवघर में इन पेशेंट विभाग और ऑपरेशन थियेटर सेवाओं की शुरुआत करेंगे। यहां आईपीडी और ओटी सेवा शुरू होगी। सड़क, रेल और… read-more
Tags: PM Modi, Deoghar, Jharkhand, PM Modi Visit
Courtesy: Zee News
फोटो: MSN
देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम के गर्भगृह में पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई 12 को देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम के मंदिर पहुंच यहां पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के आने पर खास पूजन और दर्शन की व्यवस्था की गई है। ये पहला मौका है जब देश का कोई प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भग्रह में पूजा करने आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
Tags: PM Narendra Modi, Deoghar, Baidyanath Dham, PM Modi
Courtesy: news 18