फोटो: Emerland Psychiatry & TMS Center
डिप्रेशन के मरीजों को जेनेटिक टेस्टिंग से हो सकता है लाभ
डिप्रेशन के मरीजों पर हुई एक स्टडी में सामने आया कि फार्माकोजेनोमिक टेस्टिंग से एंटी-डिप्रेशन मेडिकेशन को अवॉइड किया जा सकता है। फार्माकोजेनोमिक्स दवाइयों पर जींस के प्रति असर की स्टडी हुई है। जेनेटिक टेस्टिंग करने वाले लोगों में डिप्रेशन के लक्षणों में कमी देखने को मिली है। स्टडी में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीर डिप्रेसिव डिसऑर्डर था। इसमें अनिद्रा, भूख की कमी, दुख, आत्महत्या जैसे लक्षण दिखते है।
Tags: depression, Study, research, Genetic Testing
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Mensxp
नेचुरल तरीको से दूर करें डिप्रेशन और एंजायटी की समस्या
डिप्रेशन की समस्या को दूर करने के लिए अपना एक डेली रुटीन सेट करें। पूरे दिन आधे से एक घंटे निकालकर अपनी मनपसंद चीजे करें। अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ समय व्यतीत करें। नियमित रूप से ग्रीन टी या कोई आयुर्वेदिक चाय का सेवन करें। इन चायों को पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होगी। जिससे आपको पूरा दिन हल्का और तरोताजा महसूस होगा। रोज़ाना मेडिटेशन करने से भी डिप्रेशन और एंजायटी की समस्या से आराम मिलता है।
Tags: depression, Meditation, Sleep
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: Promises Behavioral Health
कोविड 19 को हराने के बाद मानसिक बीमारियों का खतरा अधिक
कोविड 19 संक्रमण को हराने वालों को डिप्रेशन, नींद, ड्रग्स के दुरुपयोग का खतरा अधिक होने लगता है। ये रिसर्च अमेरिका में हुआ है, जिसमें कहा गया कि कोविड 19 और मानसिक स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। कुल 150,000 लोगों पर हुई इस रिसर्च में सामने आया कि कोरोना से ठीक होने के बाद डिप्रेशन में 40%, ड्रग्स दुरुपयोग में 20% लोगों को खतरा रहता है। शोध पेपर ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) में प्रकाशित हुआ है।
Tags: Covid-19, Lifestyle, depression
Courtesy: Zee News
फोटो: Medical Dialogues
मानसिक बीमारी में मदद के लिए एम्स में विकसित किए दो मोबाइल ऐप
दिल्ली के ऐम्स द्वारा मानसिक बीमारी और डिप्रेशन से जूझ रहे मरीजों के लिए दो मोबाइल ऐप्स को विकसित किया गया है। जिनको सक्षम और दिशा नाम दिया है। सक्षम ऐप पुरानी मानसिक रोगियों तथा दिशा ऐप नए मरीजों के लिए विकसित किया गया है। ऐम्स मनोचिकित्सक ममता सूद के मुताबिक 25 मरीजों पर ऐप्स के ट्रायल के बाद सकारात्मक बदलाव देखे गए हैं। जिससे मानसिक रोगियों के लिए ऐप्स के वरदान साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Tags: AIIMS, Mobile Applications, mental health, depression
Courtesy: AajTak
फोटो: Deccan Herald
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक-युवती ने की आत्महत्या
चंडीगढ़ के सेक्टर-37 और 38 में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक और युवती ने अगस्त छह को एक दूसरे से चार घंटे के अंतराल पर फंदे से लटक कर जान दे दी। जांच में पता चला है कि दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा में मिली असफलता से निराश होकर दोनों ने आत्महत्या की है।हालांकि दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं है। पुलिस के मुताबिक मानसिक दबाव के कारण दोनें ने आत्महत्या की है।
Tags: Suicide, Chandigarh, UPSC aspirants, depression, suicideprevention
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Twitter
निराशाजनक है 2019 से विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के मुताबिक विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में जिस तरह आउट हुए उसमे 2014 में इंग्लैंड सीरीज की झलक दिखी। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली मानसिक रूप से तनाव में हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 2019 में शतक जड़ा था जिसके बाद 8 टेस्ट मैचों में उनका बेहद खराब 24.64 का औसत रहा।
Tags: Virat Kohli, depression, Test Cricket, Test Series
Courtesy: Zeenews
फोटो: Indian Express
डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की किडनी पर पड़ सकता है असर: शोध
साउदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने डिप्रेशन से किडनी पर प्रभाव पड़ने का दावा किया है। डिप्रेशन का कनेक्शन भी किडनी की घटती कार्यक्षमता से होता है। चीनी शोधकर्ताओं ने 4,763 लोगों पर रिसर्च की, जिसमें मालूम हुआ कि डिप्रेशन होने पर किडनी के काम करने की क्षमता तेजी से घटना शुरु हो जाती है। भारत में 19.73 करोड़ और विदेश में 26 करोड़ लोग डिप्रेशन से परेशान है।
Tags: depression, Hypertension, Kidney, health care
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Psychiatric Times
सुबह जल्दी उठने से डिप्रेशन का खतरा 23 फीसद तक कम: शोध
जेएएमए साइकाइअट्री नामक जर्नल में प्रकाशित एक लेख के अनुसार रात में जल्दी सोने व सुबह जल्दी उठने से डिप्रेशन का खतरा 23 फीसद तक कम हो जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बाउल्डर और ब्रॉड इंस्टीट्यूट ऑफ एमआइटी एंड हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने मिलकर करीब 8.4 लाख लोगों पर अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला कि हमारे सोने की प्रवृत्ति पर डिप्रेशन का खतरा निर्भर करता है। देर से सोने वाले लोगों में डिप्रेशन का खतरा जल्दी जागने वालो की अपेक्षा दोगुना होता है।
Tags: Research Study, Researchers, depression, Sleep
Courtesy: Jagran News
फोटो: DNA INDIA
बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए सीबीएसई ने जारी किया टोल फ्री नंबर
कोरोना महामारी और बारहवीं की परीक्षा को लेकर छात्रों का तनाव दूर करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए टेली-काउंसलिंग शुरु किया है। इसको मई 24 को शुरु किया गया। इसके द्वारा समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा, जिसके लिए टोल -फ्री नंबर 1800118004 जारी किया गया है। इसमें 83 विशेषज्ञ व 24 प्रिंसिपल, छात्रों व उनके अभिभावकों की समस्या, परेशानियों व तनाव संबंधी… read-more
Tags: CBSE, students, depression, Counselling, toll-free numbers
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: DigitalNews
डिप्रेशन दूर करने के लिए गर्म पानी से नहाना फायदेमंद: शोध
अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक शोध के अनुसार, गर्म पानी से नहाने से डिप्रेशन का खतरा घटता है और मूड भी बेहतर होता है। रिसर्च के नतीजें दर्शाते हैं कि, 60 फीसदी मरीजों पर इसका असर हुआ, वहीं 40 फीसदी मरीजों में पहली ही बार में इसका असर दिखाई दिया। डिप्रेशन के लगभग 30 फीसदी मामलों में दवाइयां भी काम नहीं करती हैं, ऐसे में डिप्रेशन के मरीज़ों के लिए गर्म पानी से नहाना काफी फायदेमंद है।
Tags: depression, warmer temprature, mental health, research
Courtesy: Dainik Bhaskar