Agustawestland

फोटो: Lokmat

अगस्ता वेस्टलैंड का हेलिकॉप्टर सीबीआई ने किया जब्त, DHFL मामले में हुई कार्रवाई

डीएचएफएल के 34,000 करोड़ के स्कैम घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जुलाई 30 को पुणे के बिजनसमैन अविनाश भोंसले के यहां से अगस्ता वेस्टलैंड का हेलिकॉप्टर जब्त किया है। अविनाश को महाराष्ट्र के कई नेताओं का करीबी माना जा रहा है। सीबीआई का मानना है कि ये देश का सबसे बड़ा फ्रॉड हो सकता है। कंपनी के निदेशक व अन्य लोगों पर 17 बैंकों के साथ करोड़ों रुपये की धांधली और धोखाधड़ी करने का आरोप है।

रवि, 31 जुलाई 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: CBI, DHFL, Agustawestland, DHFL Scam case

Courtesy: AajTak