Neerav Modi

फोटो: BBC

ईडी ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हांगकांग में जब्त की 253.62 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है। इसके साथ, इस मामले में कुल कुर्क और जब्त की गई संपत्ति 2650.07 करोड़ रुपए की है। केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में है और धन शोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 08:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Neerav Modi, ED, Diamond, HONGKONG

Courtesy: Jagran

Diamond

फोटो: Hindustan Times

प्रदूषण से कंपनी ने बनाया हीरा, लैब में हुआ तैयार

न्‍यूयॉर्क की लग्‍जरी ज्‍वैलरी कंपनी ने ऐथर ने तकनीक की मदद से प्रदूषण में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड की 20 टन गैस से लैब में एक कैरेट का डायमंड तैयार किया है। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार इस हीरे को चार चरणों में तैयार किया जाता है। कंपनी का दावा है कि ये डायमंड के हर गुण खदान के डायमंड जैसे ही है। कंपनी के कोफाउंडर रेयान शियरमैन का कहना है कि हम प्रदूषण से डायमंड तब्दील कर रहे है। 

रवि, 13 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Diamond, diamonds, diamond found

Courtesy: Zee News

Diamond

फोटो: Whiteflash

वैज्ञानिकों ने की रंग बदलने वाले हीरे की खोज

वैज्ञानिकों ने ऐसा हीरा खोजा है जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदलता है। ये हीरा खास इसलिए है क्योंकि ये ठंड होने या तापमान कम होने पर रंग बदलता है। ये हीरा कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका की स्टेफनी पर्सांड ने खोजा है। ये हीरा माइनस 196 डिग्री सेल्सियस तापमान में रंग बदल सकता है। हालांकि अब तक इस हीरे की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Diamond, California, diamond found

Courtesy: Zee News Hindi

8.22 caret diamond

फोटो: Robb Report

15 साल की मेहनत के बाद चार मज़दूरों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के पन्ना में पिछले 15 साल से हीरे को तलाश रहे मज़दूरों के हाथ 8.22 कैरेट का हीरा लगा है। इस हीरे की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। हीरे को डायमंड ऑफिस में जमा कर दिया गया है। इसकी नीलामी सितंबर 21 को होगी। नीलामी से प्राप्त धन राशि में से सरकार की रॉयलिटी और टैक्स घटाकर बचे पैसे मजदूरों को दिये जाएंगे। पन्ना के डीएम का कहना है कि यहाँ 12 लाख कैरेट के डायमंड का रिजर्व है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 11:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Madhya Pradesh, panna district, Diamond, mine

Courtesy: Zee News

Lil uzi wart

फोटो: Twitter

रैपर के माथे पर लगे 1 अरब 72 करोड़ के हीरे को शो के दौरान किसी ने चुराया

अमेरिका के रैपर लील उजी वार्ट ने फरवरी 2021 में सर्जरी के ज़रिये गुलाबी रंग के हीरे को अपने माथे पर जड़वाया था। जो अब चोरी हो चुका है। उस हीरे की कीमत 1 अरब 72 करोड़ थी और हीरा करीब 11 कैरट का था। रैपर ने बताया कि मियामी में रोलिंग लाउड फेस्टिवल में शो के दौरान उनके माथे से हीरे को किसी ने चुरा लिया। 2017 में पहली बार लील ने उस हीरे को देखा था।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Diamond, America, diamond stolen, rapper

Courtesy: NDTV Hindi

6.47 carat diamond

फोटो: Tribune India

मध्यप्रदेश में ज़मीन की खुदाई के दौरान किसान को मिला 6.47 कैरेट का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना ज़िले में किसान को खुदाई करते वक़्त 6.47 कैरेट का हीरा हाथ लगा है। बीते 2 साल में इस किसान को 6 हीरे मिल चुके हैं। जिले के प्रभारी हीरा अधिकारी ने बताया कि इस हीरे को आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा और कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी। इसके बाद हीरा मिलने वाले किसान ने कहा कि इससे मिलने वाली राशि को वो अपने चार साथियों के साथ बांटेगा।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Diamond, Madhya Pradesh, Farmers, Auction

Courtesy: NDTV news

Diamond

फोटो: The Print

पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में होगा 10 से 12 फीसदी इजाफा

रफ डायमंड की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में 10 से 12% तक इजाफा किया जाएगा। दुनिया भर में बिकने वाले हीरों की पॉलिश सूरत में होती है। यहां रफ डायमंड बड़े-बड़े देशों से इंपोर्ट किया जाता है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नानू वेकरिया के मुताबिक रफ डायमंड के दामों में आई तेजी की वजह से पॉलिश्ड डायमंड के मुनाफे का मार्जिन प्रभावित हुआ है। ऐसे में पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों को भी बढ़ाया जाएगा। 

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Surat, Diamond, Imports, diamonds

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mehol Chauksi

फोटो: The Financial Express

भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को जल्द भेजा जाएगा भारत

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकस को जल्द भारत लाने की संभावना है। एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बताया कि चोकसी को डोमिनिका से एंटीगुआ नहीं बल्कि भारत लाया जा सकता हैं। उन्होंने सबकुछ ठीक होने पर उसको 24 घंटों में भारत भेजने की उम्मीद जताई है। एंटीगुआ से लापता हुआ मेहुल चोकसी, डोमिनिका के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्ट द्वारा हिरासत में लिया गया था। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने भारत के संंपर्क में होने की जानकारी साझा किया… read-more

गुरु, 27 मई 2021 - 04:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Diamond, Mehul Choksi, Antigua, Gaston Browne

Courtesy: Zee News

Diamond Mining

फोटो: Daily News

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार

मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले के बकस्वाहा के जंगल में 3.42 करोड़ कैरेट हीरे के दबे होने का अनुमान है। वहां सागौन के 40 हजार पेड़ों के अलावा कई औषधीय पेड़ भी हैं। सर्वे 20 साल पहले शुरु हुआ था। सरकार बिड़ला समूह कंपनी को जंगल की जमीन 50 साल के लिए लीज पर दे रही है। अब इन्हें निकालने के लिए 382.131 हेक्टेयर जंगल खत्म किया जाएगा। पहले हुए सर्वे में पाया गया था कि इस जंगल में तेंदुआ, भालू, बारहसिंगा, जैसे जानवर मौजूद हैं लेकिन नई रिपोर्ट में वन्यजीवों… read-more

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 08:24 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Chattarpur, Diamond, Mining sector, MP Birla Empire

Courtesy: Dainik Bhaskar

panna diamond

फ़ोटो: News18

किसान की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला 70 लाख का हीरा

मध्य प्रदेश: पन्ना जिले के एक गरीब किसान को 70 लाख का हीरा मिला जिससे वह रातों-रात मालामाल हो गया। एनएमडीसी कॉलोनी में रहने वाले रामप्यारे विश्वकर्मा ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और खदान लगाई जिसमे उन्हें 14.9 कैरेट का हीरा मिला। हीरा अधिकारी का कहना है कि हीरे को अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा जिसमें राजस्व को भी आय प्राप्त होगी ।बता दें, पन्ना जिले में इससे… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 03:33 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Diamond, Farmers, panna news, poor farmer

Courtesy: news18