फोटो: Hindustan Times
प्रदूषण से कंपनी ने बनाया हीरा, लैब में हुआ तैयार
न्यूयॉर्क की लग्जरी ज्वैलरी कंपनी ने ऐथर ने तकनीक की मदद से प्रदूषण में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड की 20 टन गैस से लैब में एक कैरेट का डायमंड तैयार किया है। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार इस हीरे को चार चरणों में तैयार किया जाता है। कंपनी का दावा है कि ये डायमंड के हर गुण खदान के डायमंड जैसे ही है। कंपनी के कोफाउंडर रेयान शियरमैन का कहना है कि हम प्रदूषण से डायमंड तब्दील कर रहे है।
Tags: Diamond, diamonds, diamond found
Courtesy: Zee News
फोचो: The New Indian Express
पन्ना की खदान में मजदूर को मिला हीरा, बदली किस्मत
मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित खदानों में कार्य करते हुए एक आदिवासी मजदूर मुलायम सिंह को दिसंबर छह को एक 13 कैरेट का हीरा मिला है। इस हीरे के मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। हीरा कार्यालय के मुताबिक अब इस हीरे की नीलामी होगी, जिससे मिली राशि का 12% काटकर इस मजदूर को मिलेगा। माना जा रहा है कि मजदूर को 50 लाख से अधिक राशि मिलेगी।
Tags: panna news, panna district, Diamond Mining, diamond found
Courtesy: Aajtak
फोटो: Whiteflash
वैज्ञानिकों ने की रंग बदलने वाले हीरे की खोज
वैज्ञानिकों ने ऐसा हीरा खोजा है जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदलता है। ये हीरा खास इसलिए है क्योंकि ये ठंड होने या तापमान कम होने पर रंग बदलता है। ये हीरा कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका की स्टेफनी पर्सांड ने खोजा है। ये हीरा माइनस 196 डिग्री सेल्सियस तापमान में रंग बदल सकता है। हालांकि अब तक इस हीरे की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Tags: Diamond, California, diamond found
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः Naidunia
खदान से निकला 8.22 कैरेट का हीरा: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया है कि पन्ना जिले की एक खदान में रतनलाल प्रजापति और उनके तीन साथियों को 15 साल के लम्बे इंतजार के बाद 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। उस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। संजय कुमार मिश्रा ने कहा है कि सितंबर 21 को उस हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा। हीरे की कीमत 40 लाख रुपये तक हो सकती है।
Tags: Madhya Pradesh, diamond found, panna district
Courtesy: Hindustan News Hindi