फोटो: Hindustan Times
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से मिले 60 लाख की कीमत के पांच हीरे
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पांच बेशकीमती हीरे मिले है, जिनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इन हीरों को सरकारी कार्यालय में जमा कराया गया है। अब इनकी नीलामी अक्टूबर 18 को की जाएगी। ये पांच हीरे 6.81 कैरेट, 4.32 कैरेट, 3.64 कैरेट, 2.28 कैरेट और 1.77 कैरेट के है। जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों में खुदाई के दौरान यहां 15 हीरे मिल चुके है।
Tags: Panna, Madhya Pradesh, diamonds
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan Times
प्रदूषण से कंपनी ने बनाया हीरा, लैब में हुआ तैयार
न्यूयॉर्क की लग्जरी ज्वैलरी कंपनी ने ऐथर ने तकनीक की मदद से प्रदूषण में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड की 20 टन गैस से लैब में एक कैरेट का डायमंड तैयार किया है। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार इस हीरे को चार चरणों में तैयार किया जाता है। कंपनी का दावा है कि ये डायमंड के हर गुण खदान के डायमंड जैसे ही है। कंपनी के कोफाउंडर रेयान शियरमैन का कहना है कि हम प्रदूषण से डायमंड तब्दील कर रहे है।
Tags: Diamond, diamonds, diamond found
Courtesy: Zee News
फोटो: The Print
पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में होगा 10 से 12 फीसदी इजाफा
रफ डायमंड की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों में 10 से 12% तक इजाफा किया जाएगा। दुनिया भर में बिकने वाले हीरों की पॉलिश सूरत में होती है। यहां रफ डायमंड बड़े-बड़े देशों से इंपोर्ट किया जाता है। सूरत डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नानू वेकरिया के मुताबिक रफ डायमंड के दामों में आई तेजी की वजह से पॉलिश्ड डायमंड के मुनाफे का मार्जिन प्रभावित हुआ है। ऐसे में पॉलिश्ड डायमंड की कीमतों को भी बढ़ाया जाएगा।
Tags: Surat, Diamond, Imports, diamonds
Courtesy: Dainik Bhaskar