Skin Care

फोटोः SkinKraft

पिंपल्स से बचाव चाहते हैं तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

पिंपल्स से बचाव के लिए चुकंदर, अनार, नींबू, दही, सेब और बेरीज का सेवन करना चाहिए। चुकंदर बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के साथ स्किन में ग्लो लाता है। अनार खून की कमी दूर करने के साथ पिंपल्स को भी दूर रखता है। नींबू चेहरे पर लगाने से मुहांसों को आने से रोकता है। दही एक प्रोबायोटिक होता है जिसका इस्तमाल स्किन के लिए बहुत आवश्यक होता है। सेब और बेरीज स्किन की क्वालिटी को अच्छा बनता है।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: skin care, skin care tips, Diet Plan, avoid pimples, Lifestyle news

Cabbage

फोटो: Harvest to Table

वजन कम करने के लिए करें पत्तागोभी का इस्तेमाल

वजन कम करने वाले अपनी डाइट में पत्तागोभी का इस्तेमाल अवश्य करें, ये शरीर के लिए हर तरह से फायदेमंद है। पत्तागोभी वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को आवश्यक पोषक तत्व पहुंचाने में भी कारगर है। पत्तागोभी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ई, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, जिंक जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। पत्तागोभी के सूप का सेवन करने से भूख का एहसास नहीं होता, जिससे वजन कम करने में सहायता मिलती है।

शुक्र, 28 मई 2021 - 07:21 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Health, Lifestyle, Lose Weight, Diet Plan

Courtesy: news 18 hindi

white Teeth

Scitech Daily

इन तरीकों से रखें अपने दातों का बेहतर ख्याल

दांतों को सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने के लिए कई तरह फूड्स खाते समय सतर्क रहना चाहिए। नींबू, संतरा, कच्चा आम और करौंदा आदि जैसे फलों में साइट्रिक एसिड होता है जो दांतों को नुकसान पहुंचाता है लिहाजा ऐसे फलों को खाने की जगह इनका रस निकाल कर पियें।  कैंडी खाने से भी दांतों को नुकसान पहुंचता है। यह स्टिकी होती है और दांतों में अटक कर उसे सड़ा देती है। इनके अलावा सोडा ड्रिंक्स, आइस और ड्राई फ्रूट्स भी दांतों के लिए हानिकारक होते हैं।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 01:33 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Teeth, Health Tips, Diet Plan, Health News

Courtesy: News18

White Beans

फ़ोटो: Solid Start

वजन घटाने में मददगार होते हैं सफेद बीन्स

सफेद बीन्स का इस्तेमाल हड्डियों और मांसपेशियों के निर्माण के लिए बेहद लाभदायक है। इसमे फोलेट, मैग्नीशियम और विटामिन बी6 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं। सफेद बीन्स प्रोटीन से भरपूर  होता है इसलिए इसका सेवन करने से शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होती। बीन्स में  फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करती है। जो लोग वजन घटाना चाहते हैं उन्हें सफेद बीन्स का उपयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत कम होती है जिससे… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 12:17 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: safed beens, healty tip, Diet Plan

Courtesy: News18

Health tips

फोटो: Health Line

नियमित एक्सरसाइज और सही डाइट प्लान से कम करें वजन

मोटापे से निजात पाने के लिए वर्क-आउट, जिम और योगा करने के अलावा कुछ डाइट प्लान को फॉलो करना भी आवश्यक है। इसके लिए प्रति दिन 6-7 लीटर पानी पियें जिससे शरीर हाइड्रेट रह सके। इसके अलावा भरपेट भोजन की जगह थोड़ा-थोड़ा नियमित अंतराल पर हल्का भोजन लें, साथ ही अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। धीरे-धीरे डाइट से चीनी युक्त भोजन को कम करना शुरू कर दें। इन सब के अलावा स्वयं पर विश्वास और धीरज बनाए रखने से ही वजन को कम किया जा सकता है।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 09:11 PM / by Shruti

Tags: Health Tips, Diet Plan, Weight Loss, Health & Lifestyles

Courtesy: India Tv News