AAP

फोटो: The Economic Times

आप पार्टी गुजरात में महंगी बिजली के खिलाफ करेगी आंदोलन

आम आदमी पार्टी गुजरात में महंगी बिजली के खिलाफ आंदोलन शुरू करने जा रही है। पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी ने बताया कि महंगी बिजली के खिलाफ पार्टी का ये आंदोलन जून 15 से शुरू किया जाएगा। वर्ष के अंत में गुजरात में 182 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी का ये कदम काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इससे पहले आप पार्टी परिवर्तन यात्रा और तिरंगा यात्रा भी आयोजित कर चुकी है।

सोम, 13 जून 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: campaign, digital campaign, Gujarat, AAP

Courtesy: NDTV News

Ratan tata

फोटो: Quora

रतन टाटा को राष्ट्रपति बनाए जाने की उठी मांग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई 2022 में खत्म होगा। ऐसे में अगले राष्ट्रपति के नामों की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। इसमें रतन टाटा का नाम भी शामिल है। लोग सोशल मीडिया पर #RatanTata4president नाम का अभियान चला रहे है। इस सुझाव को लोगों के साथ-साथ जानी-मानी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है। तमिल फिल्मों के निर्माता नागा बाबू ने भी इसका समर्थन किया है। हालांकि रतन टाटा ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 02:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ratan Tata, President, India, digital campaign

Courtesy: Nai Dunia News