6G

फोटो: The Motely Fool

दूरसंचार सचिव ने सी-डॉट को 6G प्रौद्योगिकी पर काम शुरू करने के दिए आदेश

दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास संगठन (सी-डॉट) को दूरसंचार सचिव के राजारमन ने 6G प्रौद्योगिकी सहित भविष्य की अन्य प्रौद्योगिकियों के ऊपर काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। राजारमन ने वैश्विक बाजार में पकड़ बनाने के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी पर काम करने को आवश्यक बताते हुए उभरती प्रौद्योगिकियों पर निगाह रखने की बात कही है। 6G को 5G की तुलना में 50 गुना तेज बताया जा रहा है, इसके वर्ष 2028 से 2030 के बीच आने की उम्मीद है।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 12:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Department of Telecommunication, 6G, Technology, Digital Development

Courtesy: Navbharat Times

PM MODI

फोटो: BBC

PM MODI ने UNGA में कही आतंकवाद और आत्मनर्भरता को लेकर कुछ बातें

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र सितम्बर 25 को ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और डिजिटल डेवलपमेंट को लेकर बहुत सी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि न जाने कितने मासूम लोगों ने आतंकवाद के चलते अपनी जान गंवा दी है। उन्होंने लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि भारत शांति का पक्षधर है और आतंकवाद के खिलाफ हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, ''भारत अपने करोड़ों नागरिकों को डिजिटल एक्‍सेस देकर इंपॉवरमेंट और… read-more

शनि, 26 सितंबर 2020 - 07:37 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Narendra Modi, Terrorism, UNGA, Digital Development

Courtesy: JAGRAN NEWS