फोटो: NDTV Sports
दिनेश कार्तिक ने बनाया अर्धशतक, 16 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म
दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने राजकोट में खेले गए मुकाबले में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है। इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। बता दें कि दिनेश कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Tags: Dinesh Karthik, Cricket South Africa, india cricket, cricket t20
Courtesy: AajTak News
फोटो: The Indian Express
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया
आईपीएल के 15वें सीजन में मार्च 30 को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने आरसीबी को मात्र 129 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर 19.2 ओवरों में जीत दर्ज की। आरसीबी ने मैच में शानदार गेंजबाजी की। वहीं केकेआर की ओर से सबसे अधिक 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए।
Tags: IPL, Dinesh Karthik, cricket ipl, RCB, KKR
Courtesy: ABP Live
फोटो: Times Now
जुड़वा बच्चों के पिता बने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लिकल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की। इन दोनों बच्चों के नाम कबीर पल्लिकल कार्तिक और जियान पल्लिकल कार्तिक है। दिनेश और दीपिका ने 2015 में शादी की थी। इस खबर के बाद फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दीं।
Tags: Dinesh Karthik, sports, Birth, twins
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Indian Express
केकेआर की कमान फिर से संभालने को तैयार हैं दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक टीम की कमान संभालने को बिल्कुल तैयार हैं। कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल 14 को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसे अब यूएई में पूरा कराया जाएगा। लेकिन केकेआर के कप्तान मॉर्गन शायद यूएई में उपस्थित ना हों। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि “यदि फिर से मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है।”
Tags: Dinesh Karthik, KKR, Eoin Morgan, IPL 2021
Courtesy: India TV