Dinosaur egg

फोटो: Hindustan News Hub

सात करोड़ साल पुराने अंडे में मिला डायनासोर का बच्चा

चीन के जियांगशी प्रांत में वैज्ञानिकों को करीब सात करोड़ साल पुराना डायनासोर का एक दुर्लभ अंडा मिला है, इस अंडे में से वैज्ञानिकों को डायनासोर का भ्रूण भी मिला है। जानकारी के मुताबिक डायनासोर का यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले विशेष प्रजाति के डायनासोर हुआ करते थे। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भ्रूण कुछ ही दिनों में अंडे से बाहर आने वाला था। 

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dinosaur, Human Interest stories, weird news

Courtesy: News 18 Hindi