Finger Nails

फोटो: Pinterest

नाखूनों के बदलते रंग बताते है शरीर में बीमारियों के लक्षण

नाख़ून हमारे हाथों के साथ पर्सनालिटी को भी बेहतर बनाने में सहायक है। हमारे शरीर में कैरोटीन नामक पोषक तत्व नाख़ून के निर्माण में मददगार होते है, इनका शरीर में नहीं होना नाखूनों के लिए नुकसानदेह साबित होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार फंगल इन्फेक्शन, डायबिटीज, थायरॉइड, लीवर की समस्या और फेफड़ों की समस्या इत्यादि के वजह से नाख़ून पीले पड़ जाते है। इसके साथ ही शरीर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से नीले और खून की कमी की वजह से उजले पर जाते है। 

सोम, 01 मार्च 2021 - 06:15 PM / by Shruti

Tags: Nails, Human Body, health care, Diseases Identified

Courtesy: Jansatta News