फ़ोटो: Indiatv.in
"दया बेन" को हुआ गले का कैंसर, जेठालाल ने बताई सच्चाई
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लंबे समय से गायब चल रही दिशा वकानी "दया बेन" को गले का कैंसर होने की खबर सामने आई है। हालांकि सीरियल में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने इस खबर का खंडन किया है और कहा है की मुझे लगातार लोगों के कॉल्स आ रहे हैं, यह एक उटपटांग खबर है और मुझे नहीं लगता कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है।
Tags: Disha Vakani, dilip joshi, throat cancer, Instagram
Courtesy: News18hindi
फोटो: News18
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है दयाबेन का यह फिरंगी अवतार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के द्वारा एडिटेड एक वीडियो शेयर किया है जिसमें किसी हॉलीवुड फिल्म की एक्ट्रेस पर दिशा का चेहरा लगा हुआ है। दयाबेन का यह फनी वीडियो लोगों को जमकर हंसा रहा है। वीडियो में दिशा विदेशी रंग रूप में भागती और गिरती नजर आ रही हैं। बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दिशा बाहर हो गई हैं।
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, Dayaben, Disha Vakani, Viral video
Courtesy: Ndtv
फोटो: Sarita Magazine
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दया बेन की वापसी हुई कन्फर्म
मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदार सुंदरलाल ने, पिछले तीन वर्षों से गायब 'दया बेन' की शो में वापसी की न्यूज़ कन्फर्म कर दी है। दया बेन के भाई का किरदार निभा रहे सुंदरलाल (किरदार) के अनुसार यह खबर सामने आई है कि वह शो में नया रियल स्टेट का बिजनेस शुरू करते हैं जिसे लेकर वह जेठालाल और दया बेन को पत्र लिखते हैं। इन एपिसोड्स के साथ ही दया बेन शो में वापसी करेंगी।
Tags: taarak mehta ka ooltah chashmah, daya ben, Disha Vakani, dilip joshi
Courtesy: Hindustan Samachar