National Doctors Day

फोटो: India Today

डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है 'नेशनल डॉक्टर्स डे'

डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय की इस दिन जयंती और पुण्यतिथि होती है, और 1991 से इसी के उपलक्ष्य में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर समाज को नव जीवन प्रदान कर संजीवनी का काम करता है और… read-more

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 10:36 AM / by अमन शुक्ला

Tags: National Doctors Day, National, Health, Doctors

Courtesy: Brifly News Hindi

Corona Death

फोटो: Times Of India

भारत में COVID-19 की दूसरी लहर में हुई 798 डॉक्टरों की मौत: रिपोर्ट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा जून 29 को जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान 798 डॉक्टरों की मौत की पुष्टि की है। दिल्ली में कुल 128 मौतें हुईं, इसके बाद बिहार में 115 और यूपी में 79. जबकि, केवल एक मौत के साथ पुडुचेरी में सबसे कम संख्या दर्ज की गई। भारत में जुलाई 1 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने से दो दिन पहले यह खबर आई है।

बुध, 30 जून 2021 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, Doctors, Death

Courtesy: Money Control

PM Modi

फोटो: Indian Express

IMA ने पीएम मोदी से की डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील

डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जून 7 को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी से संपर्क किया है। आईएमए ने पीएम मोदी से "डॉक्टरों पर लगातार और चल रहे शारीरिक और मानसिक हमले को रोकने के लिए" हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। सार्वभौमिक मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का समर्थन करने के अलावा, उन लोगों को दण्डित करने के लिए भी कहा जो टीकाकरण के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे।

सोम, 07 जून 2021 - 03:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: IMA, PM Modi, Doctors, Covid-19

Courtesy: TV9 Hindi News

Unqualified doctors Treating corona Patients in Jharkhand villages

फोटो: Indian Express

झारखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे लड़ी जा रही है कोरोना की लड़ाई

झारखंड के गाँव में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है,राज्य में डॉक्टरों की भारी कमी होने से गाँव के लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे छोड़ दिया गया है। जामताड़ा के जिलाधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टरों से कहा कि वो गाँव-गाँव जाकर लोगों का प्राथमिक उपचार करें। झारखंड के लगभग सभी गावों की यही स्थिति है। इतना ही नहीं बल्कि झारखंड के कई गाँव में मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, जिससे वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा पाना भी एक चुनौती है।   

मंगल, 18 मई 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Jharkhand, Doctors, Coronavirus, Vaccination

Courtesy: The Print

Covid Patient

फोटो: Financial Times

आखिरी सांसें गिन रही माँ के लिए बेटे ने वीडियो कॉल पर गाया गाना

कोरोना मरीजों का इलाज कर रही डॉक्टर दीपशिखा घोष ने ट्वीटर पर बताया कि उन्होंने आखिरी सांसें गिन रही एक महिला के बेटे को वीडियो कॉल किया, जिसमें बेटे ने अपनी माँ के लिए 'तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई' गाना गाया। डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल में अक्सर ऐसा किया जाता है। जिससे लोगों की आखिरी इच्छा पूरी हो सके। बता दें, दुनिया में कोरोना से मरने वाला हर तीसरा शख्स भारत का है।

गुरु, 13 मई 2021 - 12:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: mother, Doctors, Covid deaths, India

Courtesy: Live Hindustan

Covid-19 medicines

फोटो: The Conversation

भारत में लोग ख़ुद ही कर रहें कोविड-19 का इलाज, डॉक्टर परेशान 

भारत में मिले हालियां रुझान में देखा गया है कि भारतीय हाइड्रोक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लीन, और डेक्सामेथासोन जैसी, कोविड की लोकप्रिय दवाओं का सेवन कर ख़ुद ही अपना इलाज कर रहे हैं। ये दवाएं कोविड-19 पॉज़िटिव निकलने या कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर ही अस्पतालों में दी जाती है। मेदांता अस्पताल के डॉ यतिन मेहता के अनुसार प्रत्येक 10 मरीज़ों में 4 ऐसे मरीज़ हैं जो इन दवाओं का सेवन कर चुके होते हैं।  

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 03:32 PM / by Shruti

Tags: INDIANS, Covid-19, Doctors, prescribed medicines, Google

Courtesy: theprint news

Unpredictable covid strain

फोटो: Time Magazine

अहमदाबाद में कोविड के मरीज़ों में देखे गए नए म्यूटेंट स्ट्रेन से डॉक्टर चिंतित 

अहमदाबाद में कोविड के मरीज़ों को ‘ग्राउंड ग्लास ओपैसिटी’, फेफड़ों में क्षति से अचानक निमोनाइटिस हो जाने की शिकायतें आ रही हैं। कोरोना वायरस के इस नए अप्रत्याशित स्ट्रेन को देखकर डॉक्टर्स भी चिंतित हैं। डॉक्टर्स के अनुसार यह नया म्यूटेंट स्ट्रेन मरीज़ों को ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर्स की ओर ले जा रही है। वहीं अहमदाबाद नगर निगम के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इससे इनकार करते हुए ऐसे किसी रुझान से इनकार किया है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 08:53 PM / by Shruti

Tags: Covid-19, Patients, Ahmedabad, Doctors, Covid Strain

Courtesy: The Print News

post-mortem-in-night

फोटो: Khaskhabar

डॉक्टर रात में क्यों नहीं करते पोस्टमार्टम, आइये जाने

पोस्टमार्टम एक विशिष्ट प्रकार ऑपरेशन होता है जिससे व्यक्ति की मौत का सही कारण पता लगता है। डॉक्टरों के रात में पोस्ट मार्टम न करने की असली वजह रोशनी होती है। क्योंकि रात में ट्यूबलाइट, एलईडी की कृत्रिम रौशनी में चोट के लाल रंग के बजाए बैगनी रंग दिखाई देता है जिससे जाँच में ये बड़ी परेशानी बन सकती है। वहीं कई धर्मों में रात को अंत्येष्टि नहीं होती। इसलिए कई लोग रात को पोस्टमार्टम नहीं करवाते हैं और दिन का समय माँगा जाता है।
 

गुरु, 25 मार्च 2021 - 04:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: postmartam, Late Night, Doctors, restrictions

Courtesy: Zee News