फोटो: Buzzfeed News
कुत्ते ने मॉडल को ऐसा काटा, होंठ की करानी पड़ी सर्जरी
कैलिफॉर्निया में एक मॉडल को कुत्ते ने नाक के निचले हिस्से और ऊपरी होंठ पर इस तरह से काटा कि मॉडल को अपनी सर्जरी करानी पड़ी, जिसमें तीन करोड़ रुपये का खर्च आया। दरअसल ब्रुकलिन खौरी नाम की मॉडल का पालतू कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते से खेलते समय उसने मॉडल पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने कई बार सर्जरी कराई है। इस हमले से उनके करियर पर भी ब्रेक लगा है।
Tags: dog, Dog attack, model, California
Courtesy: Aajtak
फोटो: Puppy Leaks
पिल्ला समझकर खरीदा था जिसे, निकला खूंखार जानवर
पेरू के कोमस शहर से एक हैरान करने वाली खबर आई है। वहां एक परिवार ने हस्की नस्ल का पिल्ला 13 डॉलर में खरीदा। जैसे ही पिल्ला बड़ा हुआ तो उसने पड़ोसियों के मुर्गी-मुर्गे मारने शुरू कर दिये। परिवार वालो ने उससे परेशान होकर वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग ने बताया कि यह कुत्ता नही बल्कि एक लोमड़ी है। यह सुनकर घर वाले हैरान रह गए। गनीमत यह रही कि उसने किसी परिवार वाले को नुकसान नही पहुंचाया।
Tags: dog, Fox, Forest Department, Peru
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: PinkVilla
वायरल हुआ स्पा कराते कुत्ते का मजेदार वीडियो
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कुत्ते का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ता चेहरे मास्क लगाए आराम से स्पा करते हुए दिखाई दे रहा है। स्पा कर रही महिला कुत्ते का मसाज भी करती है जिससे कुत्ते को काफी सुकून मिलता है। इस वीडियो को अब तक एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोगों के काफी मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं… read-more
Tags: dog, Viral video, Twitter, spa
Courtesy: Zee News Hindi
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
कुत्ते और बकरी के बच्चे की दोस्ती देख दंग रह जाएंगे आप
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो GIF फॉर्मेट में शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कुत्ता बकरी के बच्चे को बोतल के जरिए दूथ पिला रहा है। बकरी का बच्चा भी बड़े ही आराम से दूध पी रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करनी शुरू कर दी।
Tags: dog, Goat, Twitter, Social Media
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Wire
दक्षिणी दिल्ली में आवारा कुत्ते के मृत पाए जाने के बाद दर्ज हुई पुलिस में शिकायत
दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जुलाई 1 को एक आवारा कुत्ते के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद एक पालतू क्लिनिक के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। क्षेत्र के निवासियों के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ डिफेंस कॉलोनी पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। आरोपी पर एक इमारत की तीसरी मंजिल से कुत्ते को सड़क पर फेंकने का आरोप है।
Courtesy: The News Station
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
इंसान और जानवर का ऐसा प्रेम देखकर पसीज जाएगा आपका दिल
मैक्सिको में एक कुत्ता अपने मालिक का तीन हफ्तों से खदान के बाहर इंतज़ार कर रहा है। दरअसल इस कुत्ते के मालिक की इस जगह पर हुए विस्फोट में मौत हो चुकी है। लेकिन कुत्ते को अभी भी अपने मालिक के वापस लौटने का इंतजार है। इस कुत्ते को 53 साल के गोंजालो क्रूज ने गोद लिया था। दोनों हर दिन एक साथ ही खदान तक आते थे। लोगों का कहना है कि यहां बैठकर ये अपना दुख जाहिर करता है।
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Dekh News
वीडियो बनाने के कुत्ते को गुब्बारों से बांधकर उड़ाया,दर्ज हुआ अमानवीय व्यवहार का मामला
दिल्ली के मशहूर यूट्यूबर गौरव शर्मा पर अपने कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करने के चलते मामला दर्ज किया गया है। दरअसल यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के चलते उन्होंने अपने कुत्ते को हीलियम गैस के बहुत सारे गुब्बारों से बांधकर उड़ाने की कोशिश की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद People For Animals संगठन ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी। मई 21 को वीडियो अपलोड हुई जिस पर आलोचनाओं के बाद उन्होंने वीडियो डिलीट कर दी।
Tags: dog, youtuber gaurav sharma, People for Animal Welfare Services, Social Media
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Just36News
अमेरिका के नौशविले मे रहने वाले कारोबारी ने अपने कुत्ते के नाम की 36 करोड़ की संपत्ति
अमेरिका के नैशविले में एक मालिक ने अपने कुत्ते के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिल डोरिस नामक एक कारोबारी ने अपनी मृत्यु से पहले अपने लुलू नामक कुत्ते की देखभाल के लिए बाकायदा एक ट्रस्ट का गठन किया, जिसमें उन्होंने 50 लाख डॉलर डाले। इस पैसे के जरिए 8 साल के लुलू की देखभाल की जाएगी। डब्ल्यूटीवीएफ टीवी से बात करते हुए लुलू की देखभाल करने वाली मार्था बर्टन ने इस खबर की पुष्टि की है।
Tags: America, property, dog, Dog Lover
Courtesy: Onindia News
फोटो: PANJAB KESARI
तानाशाह किम जोंग ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, घर में नहीं पाल सकते पालतू कुत्ते
किम जोंग हमेशा अपने अजीब आदेशों की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं। कुछ समय पहले किम जोंग ने पालतू कुत्तों को मारने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग का मानना है की घर में कुत्तो को पालने का मतलब है पूंजीवादी विचारधारा को झुकाना। इस फरमान के जारी होने के बाद पालतू कुत्तों को पकड़ कर सरकारी चिड़ियाघर भेजा जा रहा है और कुछ कुत्तो को मांस की दुकानों पर बेच दिया गया है।
Tags: kim jong un, dog, zoo, meat
Courtesy: panjab kesri