Dolphin

फोटो : Navbharat Times

प्रशांत महासागर में दिमाग खाने वाले फंगस से हुई डॉल्फिन्स की मृत्यु

क्रिप्टोकोकस गट्टी नाम का फंगस प्रशांत महासागर के उत्तर-पश्चिम में तेजी से फैल रहा है। यह फंगस दिमाग को बुरी तरह प्रभावित करता है। वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 1997 से 2016 के बीच इस फंगस के कारण 42 डॉल्फिन्स और पॉरपॉएज मृत हालत में मिली थी। इस उष्णकटिबंधीय फंगस द्वारा डॉल्फिन्स के फेफड़े और दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। साथ ही यह दिमाग को अंदर ही अंदर खा जाता है।

शनि, 06 नवंबर 2021 - 06:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: brain invading fungus, Cryptococcus gattii, dolphin, science news

Courtesy: Aajtak News