Jyotiraditya M. Scindia

फोटो: Business Dunia

महंगा हो सकता है हवाई सफर, अगस्त 31 से बदलाव की सभावना

कोरोना वायरस काल में घरेलू उड़ान के फेयर को सरकार ने ना बढ़ाने का फैसला किया था। सरकार अब इस फैसले को वापस ले सकती है। माना जा रहा है कि अगस्त 31 से ये फैसला वापस लिया जा सकता है जिसके बाद हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। ये फैसला नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई ईंधन की कीमतों और उसकी समीक्षा के बाद लिया है।

गुरु, 11 अगस्त 2022 - 10:15 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, Domestic Flight, Jyotiraditya Scindia, airfare

Courtesy: ABP News

civil aviation

फोटो: Punjab Kesari

हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर, घरेलू उड़ानों में फिर मिलेगा खाना और न्यूज़ पेपर

डोमेस्टिक रूट की सभी फ्लाइटों में खाना-पीना, न्यूज़पेपर जैसी सुविधाओं को दोबारा बहाल कर दिया गया है। इस संदर्भ में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नवंबर 16 को आदेश जारी किए। केंद्र सरकार ने अप्रैल 15, 2021 को उन सभी फ्लाइट में खान- पान के वितरण पर रोक लगा दी थी, जो 2 घंटे या उससे कम अवधि की थी। कोरोना मामलों में लगातार गिरावट और वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 10:40 AM / by अमित व्यास

Tags: Ministry of Civil Aviation, Domestic Flight, aviation news

Courtesy: Aajtak News