mask in flight

फोटो: Sky News

एयरपोर्ट और फ्लाइट में नियम ना मानने वालों को किया जाएगा नो फ्लाइंग लिस्ट में शामिल

एयरपोर्ट और फ्लाइट में कोविड 19 प्रोटोकॉल और मास्क लगाने में आनाकानी करने वाले यात्रियों के खिलाफ अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने एक मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जून तीन को कहा कि मास्क ना पहनने वाले यात्रियों को 'नो फ्लाइंग' में लिस्ट शामिल करना चाहिए। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि एयरपोर्ट और प्लेन में फेस मास्क लगाने का नियम सख्ती से लागू हो। इसकी अनदेखी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।

शुक्र, 03 जून 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Domestic Flights, Flights, Covid-19, Covid-19 Protocols

Courtesy: NDTV News

delhi airport

फोटो: Economic Times

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बना दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

ऑफिशियल एयरलाइंस गाइड द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से सामने आया कि दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। आंकड़ों के मुताबिक एयरपोर्ट की कुल सीट क्षमता और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या के आधार पर है। इस सूची में अटलांटा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शीर्ष पर है। कोविड 19 महामारी के प्रभाव के बाद अब हालात बेहतर होते दिख रहे है।

सोम, 02 मई 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Delhi Airport, Domestic Flights, International Flights

Courtesy: News 18 Hindi

Domestic Flight

फोटोः Prabhat Khabar

देश में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति

देश में उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 18 से 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अक्टूबर 12 को घरेलू उड़ानों से संबंधित यह निर्देश दिए हैं। पिछले माह में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 85 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। जबकि इससे पहले 72.5 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों की अनुमति थी। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 08:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Civil Aviation Ministry, Domestic Flights, capacity, india news

Domestic flights

फोटो: Hindustan Times

85 प्रतिशत तक बढ़ाई गई घरेलू उड़ानों की संचालन क्षमता

नागर विमानन मंत्रालय ने सितंबर 18 को घरेलू उड़ानों के संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक विमानन कंपनियां अपनी घरेलू उड़ानों का 85 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालन कर सकतीं हैं। कोविड के कारण सरकार द्वारा समय-समय पर इस सीमा को घटाया व बढ़ाया गया । इससे पूर्व यह सीमा जून 1 से जुलाई 5 तक 50 प्रतिशत व जुलाई 5 से अगस्त 12 तक 65 प्रतिशत व अगस्त 12 से 72.5 प्रतिशत थी।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 01:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Ministry of Civil Aviation, Domestic Flights, Covid-19, Travel

Courtesy: India.Com

Food Service In plane

फोटो: TravelUpdate

2 घंटे से कम की हवाई यात्रा पर नही मिलेगा खाना

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि 2 घंटे से कम की यात्रा वाली उड़ानों में भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाय। उड्डयन मंत्रालय का यह फैसला आज से सभी घरेलू फ्लाइट में लागू किया जाएगा। बता दें, 2 घंटे से ज्यादा की घरेलू उड़ानों पर डिस्पोजल कटलरी में चाय, कॉफी और अन्य पेय पदार्थ के साथ पैक्ड खाना उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, डिस्पोसेबल कटलरी का दोबारा इस्तेमाल नहीं होगा।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 11:25 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Domestic Flights, no food service, new flights rule, Coronavirus

Courtesy: Abplive

Domestic Air fare

फोटो: Zee News

सरकार ने घरेलू हवाई यात्रा पर 10 से 30 % तक बढ़ाया किराया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर वर्गीकृत कर सात ‘बैंड’ के जरिये हवाई किराये पर सीमाएं लगाई थीं। जिसमें 40 मिनट की अवधि से कम की उड़ानों को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,200 रुपये और ऊपरी सीमा को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,800 रुपये कर दी गयी है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ये नई सीमाएं मार्च 31 मार्च तक या अगले आदेश तक लागू रहेंगी।’’ 

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 03:23 PM / by Shruti

Tags: Civil Aviation Ministry, Airlines, Domestic Flights, Flights