Trump And Amitabh

फोटो: India Today

हिमाचलप्रदेश में एंट्री के लिए बनाए गए अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप के नाम से फेक e-pass

हिमाचल प्रदेश से दो फेक e-pass का मामला सामने आया है। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचलप्रदेश सरकार ने राज्य में आने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अभिनेता अमिताभ बच्चन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से दो e-pass जारी किए गए हैं। फेक पास के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप मारुति 800 में शिमला आएंगे। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनि, 08 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Amitabh Bachchan, Donald Trump, E-Pass, Himachal Pradesh

Courtesy: Patrika News

India-America Relationship

फोटो: NBC News

अमेरिका और भारत के बीच फिर से शुरू होगा आंतरिक सुरक्षा संवाद

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से मार्च 22 को हुई बात-चीत में अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मयोरकस ने साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा जताई। इस बातचीत के बाद बाइडन प्रशासन ने भारत के साथ आंतरिक सुरक्षा संवाद को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन के द्वारा इस संवाद को बंद कर दिया गया था। वहीं मार्च 23 को जारी बैठक के ब्यौरे के अनुसार बाइडन प्रशासन में हो रही क्वाड समेत सकारात्मक… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 04:52 PM / by Shruti

Tags: India-America Relationship, Jo Biden, Donald Trump, America

Courtesy: The Print News

Donald Trump

फ़ोटो: Statesman

खुद की साइट बनाकर सोशल मीडिया पर लौटेंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोशल मीडिया पर अपनी साइट बनाकर लौटने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के कैपिटल हिल पर जनवरी 6 के दिन हुए हमले के बाद ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइटों पर ट्रम्प को निलंबित कर दिया गया था। ट्रम्प के एक वरिष्ठ सलाहकार ने जानकारी दी है कि आगामी तीन महीनों के अंदर ट्रम्प सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाएंगे। बता दें कि सोशल मीडिया से बैन किये जाने पर ट्रम्प ने भी नाराज़गी जताई थी।

सोम, 22 मार्च 2021 - 09:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, Social Media, Americans

Courtesy: Amarujala News

Video

फोटो: Twitter

48 करोड़ रुपयों में बिका 10 सेकंड का वीडियो

अमेरिका के एक आर्टिस्ट का 10 सेकंड का वीडियो जिसे एक साल पहले 49 लाख में खरीदा गया था वो अब 48 करोड़ में बिक गया है। इस वीडियो का अंथेटिकेशन ब्लाकचैन से है और जिसके पास इसका ओरिजिनल वर्क होगा, यह उसके डिजिटल सिग्नेचर से ही खुल सकता है। इसे नान फंगेबल टोकन यानि एनएफटी कहा जा रहा है। इस वीडियो को आर्टिस्ट बीपल ने बनाया हैैं। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प को जमीन पर धराशाई हुए दिखाया गया हैैं। ट्रम्प के शरीर पर स्लोगन्स भी लिखे हुए हैं। 

मंगल, 02 मार्च 2021 - 04:57 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Donald Trump, Video, Blockchain

Courtesy: News18

Joe Biden

फोटो: The White House

जो बाइडन ने ग्रीन कार्ड पर लगी रोक को हटाया, ट्रम्प ने महामारी के दौरान लगाई थी रोक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने गद्दी पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रम्प के कई फैसलों को बदल दिया है। जो बाइडन ने महामारी के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लागू की उस नीति को हटा दिया है जिसमे उन्होंने ग्रीन कार्ड आवेदकों के आने पर रोक लगा दी थी। बता दें कि 'ग्रीन कार्ड' एक आधिकारिक स्थायी निवास कार्ड होता है। इस फैसले से एच1बी वीज़ा पर काम कर रहे भारतीयों को काफी फायदा मिलेगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने बेरोजगारी का हवाला देते हुए ग्रीन कार्ड जारी… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 02:54 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Joe BIden, Donald Trump, GREEN CARD, US President

Courtesy: NDTV india

Donald trump

फ़ोटो: Getty images

अमेरिका: कैपिटल हिल में हिंसा भड़काने के आरोपों से बरी हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल हिल में हुई हिंसा को भड़काने के आरोपों से बरी कर दिया गया है। ट्रम्प को इस महाभियोग मामले में जीत वोटिंग के बाद मिली है, जिसमें चार दिन के महाभियोग ट्रायल के बाद पांचवें दिन वोटिंग हुई और इस दौरान 57 सीनेटरों ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया। वहीं,बता दें कि अमेरिका के इतिहास में ट्रम्प दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पहले राष्ट्रपति है। 

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 09:17 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, capital hill, US capitol violence, Americans

Courtesy: Live hindustan

Donald Trump

फ़ोटो: DW

दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर भी जारी रहेगा ट्रंप पर ट्विटर का प्रतिबंध

ट्विटर के सीएफएओ नेड सेगल ने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगा आजीवन प्रतिबंध कभी खत्म नहीं होगा। एक इंटरव्यू में नेड सेगल ने कहा कि अगर ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ते हैं तो उन पर लगा ये बैन जारी रहेगा। सेगल ने कहा है कि जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है, तो फिर पूरी तरह से हटा दिया जाता है, फिर चाहे आप एक पूर्व या वर्तमान के बड़े नेता ही क्यों न हों।

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 01:08 PM / by Suman Shekhar

Tags: Donald Trump, Twitter, USA

Courtesy: The Quint

Joe biden

फ़ोटो: Getty images

यूएनएचआरसी से पुनः जुड़ सकता है अमेरिका, ट्रम्प का फैसला पलटेंगे बिडेन

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला पलट सकते हैं जिसमें ट्रम्प ने यूएनएचआरसी से नाता तोड़ लिया था। अब बिडेन कोशिश कर रहें हैं कि वे अमेरिका को फिर से यूएनएचआरसी से जोड़ लें। इस बात की जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है जिसमें उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन मानता है कि परिषद में सुधार जरूरी है और ऐसे में बदलाव लाने का सही तरीका यही है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 11:05 AM / by आकाश तिवारी

Tags: UNHRC, Americans, Joe BIden, Donald Trump

Courtesy: Amar ujala

Joe Biden - Donald Trump

फोटो: The Indian Express

राष्ट्रपति बाइडेन ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की दी अनुमति

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने की अनुमति दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एच-1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद ओबामा का यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बदल दिया था। लेकिन अब बाइडेन ने दोबारा यह फैसला लागू कर दिया है। बता दें की एच-1बी वीज़ा धारकों के जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों को एच-4 वीजा प्रदान किया जाता है।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 12:39 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Barack Obama, Joe BIden, Donald Trump, h1b workers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Transgender Rights

फोटो: Human Rights Watch

राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रांसजेंडरों के अमेरिकी सेना में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक और बड़ा फैसला लेकर ट्रांसजेंडरों के अमेरिकी सेना में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इस आदेश पर बाइडेन ने हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि ''मैं जो कर रहा हूं वह सभी योग्य अमेरिकियों को वर्दी में अपने देश की सेवा करने में सक्षम बनाएगा।'' राष्ट्रपति के इस फैसले से… read-more

मंगल, 26 जनवरी 2021 - 01:32 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Joe BIden, Donald Trump, US military, transgender rights

Courtesy: Jagran News