फ़ोटो: Ndtv.com
जयशंकर का चीन को संदेश - सीमा के हालात तय करेंगे दोनों देशों के संबंधों की स्थिति
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान से चीन को एक खास संदेश दिया है। सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा कर रहे चीन को लेकर जयशंकर ने कहा कि सीमा के हालात ही भारत-चीन संबंधों की स्थिति को तय करेंगे। यह बयान उन्होंने एशिया सोसायटी नीति संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर संबोधन के दौरान दिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुधार,क्षेत्रीय सहयोग,संपर्क और एशिया के भीतर अंतर्विरोधों के प्रबंधन को लेकर भी विचार साझा किए।
Tags: Dr S Jaishankar, China, India, INDIA CHINA BORDER ISSUE
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Latestly
भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के लिए UAE का दौरा करेंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक (JCM) के लिए अगस्त 31 से सितंबर 2 तक यूएई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ तीसरी भारत-यूएई रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्री भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधो के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने के साथ… read-more
Tags: External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, Visit, UAE, joint commission meeting
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Zee News
भारत ने दिलाया श्रीलंका की मदद का भरोसा, विदेश मंत्रालय ने दिया बयान
श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार श्रीलंका में आर्थिक संकट से निपटने की मदद करेगा। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों देशों में गहरा संबंध है। संकट के समय में हम श्रीलंका के साथ है। बागची ने कहा कि श्रीलंका की वर्तमान स्थिति पर भारत की नजर है। श्रीलंका के लोग लोकतांत्रिक साधनों, मूल्यों, स्थापित संस्थानों और संवैधानिक ढांचे के जरिए मांग पूरी करना चाहते है।
Tags: Srilanka, Srilanka crisis, arindam bagchi, Dr S Jaishankar
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Hindutan Times
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाली में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाली में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंध सम्मान, संवेदनशीलता और रुचि की ''तीन परस्परता'' पर आधारित होने चाहिए।
Tags: Dr S Jaishankar, China, foreign Minister, LAC
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Times of India
आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा : एस जयशंकर
जम्मू कश्मीर में महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वर्षों से चल रही लड़ाई के खिलाफ जीत को लेकर वो आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आतंकवाद को लेकर पूर्व की सरकारों की तरह नहीं है। बता दें कि विदेश मंत्री वडोदरा में गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे।
Tags: Dr S Jaishankar, S Jaishankar, EAM S Jaishankar
Courtesy: ABP News
फ़ोटो: Ndtv
भारत और अफ्रीकी देश मिलकर करेंगे आतंकवाद का सामना : एस जयशंकर
इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा आजोयित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश और भारत के लिए आतंकवाद, ड्रग्स और कई अन्य ऐसी समस्याएं हैं जो कि कॉमन हैं और मिलकर इनका सामना करना होगा। वहीं, उन्होंने डिफेंस इंस्टिट्यूशन के लिए नाइजीरिया, इथियोपिया, तंजानिया के साथ समझौते का प्रस्ताव भी रखा है।
Tags: Dr S Jaishankar, African countries, Terrorism
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Newstrack
भारत पहुंचे इटली के विदेश मंत्री माइओ, भारतीय विदेश मंत्री संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
इटली के विदेश मंत्री लुइगी डी माइओ, उच्चस्तरीय अधिकारी और कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मई 6 को भारत पहुंचे है जहां वे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। माइओ भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगे और बेंगलुरु की यात्रा के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई से भी मिलेंगे। जानकारी है की माइओ 2020-24 कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
Tags: foreign Minister of Italy, Dr S Jaishankar, India visit
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
विदेश मंत्री ने की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात, यूक्रेन संकट पर चर्चा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अप्रैल 15 को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों के बीच अफगानिस्तान और म्यांमार की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर भी दी है। जयशंकर ने कहा कि मैं महत्वपूर्ण समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ काम करने की उनकी रूचि की सराहना करता हूं।
Tags: Dr S Jaishankar, S Jaishankar, UN Chief
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
भारत को मानवाधिकार सिखाने चला था अमेरिका, एस जयशंकर ने किया सटीक पलटवार
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में मानवाधिकार के मुद्दे को लेकर अमेरिका के बयान पर सटीक पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली को भी अमेरिका की चिंता रहती है। दरअसल पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान दिया था, जिसका जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि हम भी अमेरिका सहित अन्य लोगों के मानवाधिकारों की स्थिति पर अपने विचार रखते हैं। बता दें कि इस हफ्ते भारत-अमेरिका की 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक हुई है।
Tags: America India, Dr S Jaishankar, foreign Minister, Human Rights
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Newsmobile
राजनाथ सिंह और एस जयशंकर 2+2 वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिका
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंच गए हैं। दोनों नेता अप्रैल 11 को वॉशिंगटन में भारत अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि ये जो बाइडेन के कार्यकाल में होने वाली पहली 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता होने वाली है। ब्लिंकन विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इससे पूर्व पेंटागन में ऑस्टिन राजनाथ का स्वागत करेंगे।
Tags: Rajnath Singh, Dr S Jaishankar, S Jaishankar
Courtesy: Zee News