S jaishankar

फ़ोटो: Scroll.in

युद्ध के बीच जैसे भारत ने अपने नागरिकों को निकाला, ऐसा किसी देश ने नहीं किया: विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन- रूस युद्ध के बीच भारतीय नागरिकों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि युद्ध के बीच भारत ने जैसे अपने नागरिकों को निकाला है ,ऐसा किसी भी देश ने नहीं किया। वहीं युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि इस विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए, तभी युद्ध को विराम लगेगा और रास्ता निकलेगा।

गुरु, 07 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Dr S Jaishankar, Foreign Ministry, Ukraine-Russia, Ganga

Courtesy: NDTV

Meeting

फोटो: India Ahead Hindi

रूस के विदेश मंत्री पहुंचे दिल्ली, आज पीएम मोदी और एस जयशंकर से होगी मुलाकात

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने बताया कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली पहुंचे है। अप्रैल एक को सर्गेई पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान रूस से तेल और सैन्य उपकरण की खरीद के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ये पहला मौका है जब कोई बड़ा रूसी नेता भारत की यात्रा पर है।

शुक्र, 01 अप्रैल 2022 - 09:35 AM / by रितिका

Tags: Russia, PM Narendra Modi, Dr S Jaishankar

Courtesy: AajTak News

sergey lavrov

फोटो: Deccan Herald

युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री की भारत यात्रा आज से शुरू

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद मार्च 31 को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। इस यात्रा के दौरान रूस से कच्चे तेल की भारत की खरीद पर चर्चा होगी। भारत के साथ द्विपक्षीय कारोबार के लिए भुगतान व्यवस्था को रुपये रूबल में करने, भारत सैन्य हार्डवेयर की समय पर आपूर्ति को लेकर चर्चा होगी। संभावना है कि अप्रैल एक को सर्गेई भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात करें।
 

गुरु, 31 मार्च 2022 - 11:35 AM / by रितिका

Tags: Russia, Ukraine Russia Crisis, Foreign Ministry, Dr S Jaishankar

Courtesy: TV9Hindi

S jaishankar to meet sergei lavrov

फोटो: Deccan Herald

रूस के विदेश मंत्री आएंगे भारत, जयशंकर के साथ होगी मुलाकात

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मार्च 31 से अप्रैल एक तक नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान वो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच तेल और सैन्य उपकरण की खरीद और भुगतान प्रणाली के संबंध में चर्चा होने की संभावना है। इस यात्रा से पूर्व फरवरी 24 को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बातचीत भी की थी।

मंगल, 29 मार्च 2022 - 10:30 AM / by रितिका

Tags: Russia, Dr S Jaishankar, EAM S Jaishankar, foreign Minister

Courtesy: AajTak News

Wang Yi

फोटो: DW Hindi

चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आए हैं

चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मार्च 25 को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है। डोभाक के ऑफिस में दोनों के बीच लद्दाख में बाकी बचे इलाकों में डिस्एंगेजमेंट पूरा करने पर बात हुई। इसके अलावा दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने पर जोर दिया। मुलाकात में सीमा… read-more

शुक्र, 25 मार्च 2022 - 05:50 PM / by Anand Mishra

Tags: Dr S Jaishankar, Wang Yi, India, China

Courtesy: NDTV

S Jaishankar And Maharashtra CM Ashok Chavan Tested Covid19 Positive

फोटो: The Indian Express

कोरोना संक्रमण की चपेट में आये विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जनवरी 27 को ट्विटर पर घोषणा करते हुए बताया कि, उन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड -19 का परीक्षण सकारात्मक है। उन्होंने उन सभी लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया, जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।" इसके अलावा महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी कोविड19 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित होने के… read-more

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dr S Jaishankar, Covid-19, ashok chavan

Courtesy: Prabhat Khabar

External Affairs Minister

फोटो: Punjab Kesari

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अगले सप्ताह करेंगे किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अक्टूबर 10-13 तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा करेंगे। जयशंकर अपने समकक्ष और राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहले किर्गिस्तान जाएंगे। उनके कुछ एमओयू साइन करने की भी उम्मीद है। अक्टूबर 11-12 को, वह सीआईसीए के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे। इसके अलावा, वह अपने समकक्ष और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए… read-more

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 05:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, Visit

Courtesy: Amar Ujala News

India Australia Meeting

फोटो: Punjab Kesari

भारतीय विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री की ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों से वार्ता जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता जारी है। जिसमें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने सहित रक्षा मंत्री पीटर डटन शामिल रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहली टू प्लस टू वार्ता है, जो सितंबर 11 से शुरू होकर सितंबर 12 तक जारी रहेगी। इस वार्ता में रक्षा, वैश्विक, द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

शनि, 11 सितंबर 2021 - 01:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Rajnath Singh, Dr S Jaishankar, Australia, National

Courtesy: Jagran

S Jaishankar Talks Qatar Foreign Minister

फोटोः The Economic Times

एस जयशंकर ने की कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगस्त 20 को 2 दिनों की अमेरिका यात्रा से लौटते समय अचानक कतर के दोहा में रुक गए। वहां जयशंकर ने दोहा के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मिलकर अफगानिस्तान में चल रहे तालिबान के आतंक को लेकर बात की। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में शांति वापस लाने के लिए कतर में अभी भी बातचीत चल रही हैं और तालिबान के कुछ नेता भी कतर में… read-more

शनि, 21 अगस्त 2021 - 02:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Dr S Jaishankar, India, Qatar, Sheikh Mohammed bin Abdulrahman Al Thani

Courtesy: Dainik Jagran

Antony Blinken and S Jaishankar

फोटो: ORF

अपने दो दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जुलाई 27 को अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे। जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा होगा। अपने इस दौरे पर वो पीएम नरेंद्र मोदी, एनएसए अजित डोभाल और अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। उनकी इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान के हालात, कोरोना महामारी, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और क्वाड देशों के मजबूत गठजोड़ को लेकर चर्चा संभव है। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 09:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: World, Antony Blinken, PM Modi, Dr S Jaishankar

Courtesy: Amar Ujala News