फ़ोटो: Hindustan times
अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है शशि थरूर
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले शशि थरूर प्रचार के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे नहीं चाहते कि थरूर अध्यक्ष बने। वहीं, उन्होंने अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के गुट पर भी कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे नॉमिनेशन पेपर पर सिग्नेचर करने वाले 5-10 लोगों पर दबाव डाला गया है।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Congress Party, President, Mallikarjun Kharge
Courtesy: Indiatv
फोटो: Hindustan Times
नामांकन करने के बाद बोले शशि थरूर, समर्थन करने वालों के साथ नहीं करूंगा विश्वासघात
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो अध्यत्र पद के चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनका समर्थन किया है उनके साथ वो विश्वासघात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के कहने पर चुनाव लड़ा हूं। आम कार्यकर्ताओं की इच्छा है पार्टी में बदलाव लाने की और मैं कार्यर्कताओं की आवाज बनकर इसे शुरू करना चाहता हूं।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Mallikarjun Kharge, Congress Party, Congress
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Ndtv.com
कांग्रेस: अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन में थरूर ने पेश किया भारत का गलत नक्शा, मांगी माफ़ी
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे है, लेकिन नामांकन पत्र में उनसे बड़ी भूल हो गई है। दरअसल थरूर ने दो बार अपने नामांकन पत्र में भारत के नक्शे में जम्मू कश्मीर व लद्दाख के हिस्से को नहीं दर्शाया है। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने सही नक्शा पेश करते हुए बिना शर्त माफी भी मांग ली है। थुरूर ने कहा कि ऐसी गलती कोई जानबूझकर नहीं करता है।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Wrong Map, nominations, Congress Party
Courtesy: Aajtak
फोटो: ThePrint
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और थरूर ने किया नामांकन
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सितंबर 30 को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, जिनके समर्थन में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पी एल पुनिया, ए के एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक मौजूद रहे। वहीं शशि थरूर ने भी अपना नामांकन भरा है। इनके अलावा झारखंड कांग्रेस के नेता केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन भरा है। बता दें कि सितंबर 30 को नामांकन भरने का अंतिम दिन था।
Tags: Digvijaya Singh, Congress Party, Mallikarjun Kharge, Dr Shashi Tharoor
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Deccan herald
पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए थरूर को सोनिया गांधी ने दी हरी झंडी
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष चुनाव में शशि थरूर की उम्मीदवारी को लेकर हरी झंडी दे दी है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी कोई भी आधिकारिक उम्मीदवार नहीं देगी, यानी किसी को भी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार नहीं बताया जाएगा। वहीं, सोनिया ने यह भी कहा है कि जो चाहे वो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी कर सकता है। हालांकि थरूर ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है।
Tags: Dr Shashi Tharoor, Sonia Gandhi, Congress Party, President
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Quint
शशि थरूर ने किया शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट
ड्रग्स मामले में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है। इसी बीच कुछ लोग शाहरुख का मजाक बना रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर शाहरुख का सपोर्ट किया और लिखा कि मैं ड्रग्स का प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मैंने कभी ड्रग्स लेने की कोशिश की। लेकिन, जिस तरह से शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग मजाक बना रहे हैं, उससे नफरत सी महसूस होती है।… read-more
Tags: Shahrukh Khan, aryan khan, Dr Shashi Tharoor, drugs case
Courtesy: NDTV Hindi News
फोटो: The New Minute
तेलंगाना के कांग्रेसी ने मांगी शशि थरूर को 'गधा' कहने वाली टिप्पणी के लिए माफी
तेलंगाना के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को गधा कहा था, तथा उन्हें पार्टी से भी निकालने का अनुरोध किया था। शशि थरूर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा नाराजगी जताने पर रेवंत रेड्डी ने खेद व्यक्त करते हुए शशि थरूर को फोन कर माफी मांगी है। रेवंथ रेड्डी द्वारा सितंबर 16 को उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी ट्वीट द्वारा शशि थरूर से… read-more
Tags: Dr Shashi Tharoor, Indian National Congress, Revanth Reddy, Abusive Comments
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: India Today
शबाना आजमी ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए किया जावेद अख्तर का बचाव
अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने पति जावेद अख्तर का बचाव किया है। दरअसल, दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शशि थरूर ने किशोर कुमार का गाना गाया था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खुद शशि थरूर ने शेयर की थी। शेयर वीडियो पर जावेद अख्तर द्वारा शशि के हिंदी उच्चारण को लेकर टिप्पणी करने पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे है। इसके बचाव मे शाबाना ने सफाई देते हुए सितंबर सात को वीडियो पर फॉलोअप… read-more
Tags: Javed Akhtar, Dr Shashi Tharoor, Trolling, shabana azmi
Courtesy: Amar ujala NEWS
फोटो: Navbharat Times
भाजपा सांसद ने की थरूर को स्थायी समिति के चेयरमैन पद से हटाने की मांग
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की स्थायी समिति की बैठक का बहिष्कार करने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस समिति के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग करते हुए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जब तक वह पद से नहीं हटाए जाते, तब तक मैं समिती की बैठकों में शामिल नहीं होऊंगा। दरअसल,भाजपा सदस्यों का आरोप है कि शशि थरूर बैठक में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करते हैं।
Tags: Dr Shashi Tharoor, BJP, Ministry of Information and Broadcasting, Nishikant dubey
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times of India
शशि थरूर ने केटी राव के साथ ट्विटर पर हुए संवाद में लिखा ‘floccinaucinihilipilification’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा ट्विटर पर इस्तेमाल किये गए ‘floccinaucinihilipilification’ शब्द के उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा हो रही है। यह शब्द उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ एक संवाद के दौरान इस्तेमाल किया। इस शब्द को लेकर कई ट्विटर यूजर्स के बीच उच्चारण और अर्थ के लिए बहस छिड़ गई है। ऑक्सफोर्ड… read-more
Tags: Dr Shashi Tharoor, Twitter, Tongue Twisters, floccinaucinihilipilification
Courtesy: The Print News