फोटो: One India
डीआरडीओ जासूसी मामला: 15 मई तक हिरासत में भेजे गए वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर
पुणे के विशेष आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) की अदालत ने आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को 15 मई तक ATS की हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंट को कथित रूप से गोपनीय जानकारी मुहैया कराने के आरोप में तीन मई को गिरफ्तार की गई डीआरडीओ की वैज्ञानिक 2022 से उसके संपर्क में थी। जांचकर्ताओं के अनुसार महिला एजेंट ने उसे हनीट्रैप में… read-more
Tags: DRDO, espionage case, pune special ats court, scientist pradeep kurulkar, custody, honey trapped
Courtesy: India TV
फोटो: One India
डीआरडीओ ने किया उन्नत रेंज पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अगस्त 29 को जानकारी देते हुए बताया, उसने पिछले कुछ हफ्तों में बालासोर और पोखरण में उन्नत रेंज पिनाका रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। डीआरडीओ ने कहा कि सिस्टम के निर्माता, मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, परीक्षणों को पूरा करने के लिए आवश्यक उपयोगकर्ता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। डीआरडीओ के मुताबिक परीक्षण का सफल समापन भारत सरकार… read-more
Tags: DRDO, successfully tests, Pinaka, extended range rocket, Pokharan
Courtesy: GNT News
फोटो: Chanakya Forum
डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित इस मिसाइल का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से परीक्षण किया है। मिसाइलों ने सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है।
Tags: DRDO, Army, Missile, ATGM
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Indian Express
डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, बिना पायलट के फ्यूचर रेडी विमान उड़ा
डीआरडीओ ने जूलाई एक को ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की। उड़ान भरने से लेकर उतरने तक का सब कार्य इस बिना पायलट के विमान ने खुद किया। डीआरडीओ के मुताबिक ये कार्य कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में संपन्न हुआ है। इस विमान में टर्बोफैन इंजन है। इसमें लगे एयरफ्रेम, निचला ढांचा, पहिए, फ्लाइट कंट्रोस और वैमानिकी सिस्टम भारत में ही निर्मित है।
Tags: DRDO, drdo chief, Flying Officer, autonomous driving
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV News
डीआरडीओ और सेना ने काराकोरम रेंज से किया स्वदेशी एटीजीएम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
स्वदेश में विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का जून 28 को आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसीएस) के सहयोग से महाराष्ट्र के अहमदनगर केके रेंज में सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल का परीक्षण अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना द्वारा किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "इस परीक्षण में, एटीजीएम ने पाठ्यपुस्तक की सटीकता के साथ सांड की आंख पर प्रहार किया और लक्ष्य को… read-more
Tags: DRDO, Army, successfully test, atgm missile
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: One India
DRDO और भारतीय नौसेना ने किया वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण
वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना द्वारा जून 24 को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर में एक भारतीय नौसेना के जहाज से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। वीएल-एसआरएसएएम, एक जहाज से चलने वाली हथियार प्रणाली है, जो समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित निकट सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करती है।… read-more
Tags: DRDO, Indian Navy, successfully test, vl srsam missile system
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Hans India
जेआरएफ और साइंटिस्ट पद के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री में निकली नियुक्ति
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स एवं रडार विकास प्रतिष्ठान और एयरोनॉटिकल डेवपमेंट एजेंसी में भर्ती निकली है। भर्ती संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जून चार का रोजगार समाचार देख सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं रडार विकास प्रतिष्ठान में जेआरएफ पद के लिए आवेदन जून 12 से शुरू होकर जुलाई तीन तक जारी रहेंगे। एजेंसी में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘G’ के लिए आवेदन मई 20 से जून 23 तक… read-more
Tags: Defence Ministry, Indian Defence Ministry, defence ministry recruitment 2022, DRDO
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: The Economic Times
भारत ने पहली स्वेदश निर्मित एंटी नेवल शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण
डीआरडीओ ने पहली स्वदेश निर्मित नैवल एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण मई 18 को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा के आईटीआर बालासोर में नौसेना के हेलिकॉप्टर सीकिंग 42बी से किया गया। परीक्षण में मिसाइल ने अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलता पूर्वक हासिल किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण पर बधाई दी।
Tags: DRDO, Anti Naval Missile, orrisa
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Defence XP
पोखरण में लंबी दूरी तक मार करने वाली स्वदेशी तोप का हुआ सफल परीक्षण
जैसलमेर की पोखरण फायरिंग रेंज(पीएफएफआर) में सबसे लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम स्वदेशी तोप यानी 155 मिमी/52 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) का परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बताया कि ये परीक्षण सफल रहा। इस तोप को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इसका वजन 18 टन है। ATAGS का परीक्षण भले ही अभी हुआ है लेकिन सबसे पहले 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस परेड पर लोगों के सामने दिखाया गया था।
Tags: Pokhran, DRDO, ATAGS, Tata
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Economic Times
पोखरण में सफल हुआ ‘आकाश’ मिसाइल के एडवांस वर्जन का परीक्षण
भारतीय सेना और डीआरडीओ ने राजस्थान के पोखरण में आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण कर लिया है। मिसाइल के एडवांस वर्जन में अत्यधिक ऊंचाई पर जाने के बाद तापमान नियंत्रण के यंत्र, ग्राउंड सिस्टम और इसके अलावा राडार सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। मिसाइल के मानव रहित टारगेट को लेकर सेना की ओर से कोई ज्यादा जानकारी नहीं प्रदान की गई है। बता दें की अपग्रेड के बाद मिसाइल की मारक क्षमता बढ़ जाएगी।
Tags: Missile system, Rajasthan, DRDO
Courtesy: Aajtak