DRDO Successfully Testfires

फोटो: India TV News

डीआरडीओ ने किया एमआरएसएएम वायु रक्षा मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने रविवार मार्च 27 को ओडिशा के बालासोर के तट से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का परीक्षण सफलतापूर्वक किया, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने जानकारी दी। डीआरडीओ ने मार्च 27 को ट्वीट करते हुए लिखा, "एमआरएसएएम-सेना मिसाइल प्रणाली की उड़ान का आईटीआर बालासोर, ओडिशा से करीब साढ़े दस बजे परीक्षण किया गया और लंबी दूरी पर एक उच्च गति वाले… read-more

रवि, 27 मार्च 2022 - 03:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DRDO, successfully testfires, air defence missile scores

Courtesy: NDTV Hindi

rohini court ied blast

फोटो: News 18

रोहिणी कोर्ट आईईडी ब्लास्ट मामले में स्पेशल सेल ने दायर कर चार्जशीट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी कोर्ट परिसर में हुए आईईडी ब्लास्ट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। मामले में डीआरडीओ के सीनियर साइंटिस्ट भरत भूषण कटारिया आरोपी है, जिस पर रिमोट का उपयोग कर आईईडी ब्लास्ट करने का आरोप है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में 1040 पेज की चार्जशीट दायर की है। स्पेशल सेल अभी मामले की जांच कर रही है जिसके बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल किया… read-more

सोम, 21 मार्च 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Delhi Police, Charge sheet, DRDO, Ied blast

Courtesy: NDTV News

DRDO Missile

फोटो: Firstpost

भारत की सैन्य शक्ति में हुआ इजाफा, बैलिस्टिक मिसाइल "प्रलय" का सफल परीक्षण

भारत ने सतह से सतह पर वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल "प्रलय" का दिसंबर 22 को सफल परीक्षण किया है। ओडिशा स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड पर डीआरडीओ द्वारा निर्मित इस मिलाइल का परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की क्षमता 150 से 500 किलोमीटर तक वार करने की है। यह मिसाइल एक टन तक वॉरहेड लेने में सक्षम है। इस परीक्षण के साथ भारत की सैन्य ताकत में बढ़ोतरी हुई है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 01:00 PM / by रितिका

Tags: Missile, missile testing, DRDO

Courtesy: ABP News

Agni Prime Missile

फोटो: ABP Live

भारत ने सफलतापूर्वक किया अग्नि पी मिलाइल का परीक्षण

डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दिसंबर 18 को भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफल परीक्षण किया है। पूर्वी तट पर स्थित टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों की सहायता से मिलाइल का सफल परीक्षण हुआ है। मिलाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण होने पर डीआरडीओ को इसकी बधाई देते हुए कहा कि भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था है।

शनि, 18 दिसम्बर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: missile testing, Rajnath Singh, DRDO

Courtesy: Aajtak

Abhyas

फोटोः Patrika

हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में आईटीआर से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का सफल परीक्षण अक्टूबर 22 को किया गया। इस बात की जानकारी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों से मिली है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु ने इस अभ्यास को विकसित एवं तैयार किया है। मिसाइल प्रणालियों का मूल्यांकन करने के लिए हवाई लक्ष्य बनाकर इसका उपयोग किया जा सकता है। 

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: DRDO, successfully test, high speed expendable aerial target, missile systems

Courtesy: NDTV

Akash prime missile

फोटो: Times Now

डीआरडीओ ने किया 'आकाश प्राइम' मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा 'आकाश प्राइम' नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। यह मिसाइल 'आकाश मिसाइल' का एडवांस वर्जन है। जो अपने लक्ष्य को वर्तमान आकाश प्रणाली की तुलना में अधिक सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल में जलवायु की विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता के साथ-साथ  -20 डिग्री सेल्सियस से 60 डिग्री सेल्सियस पर काम करने वाली बैटरियों की सुविधा भी मौजूद है।

मंगल, 28 सितंबर 2021 - 03:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Akash prime missile, missile testing, DRDO, Indian Air force

Courtesy: India TV news

Tejas

फोटो: Aaj Tak

वायु सेना प्रमुख ने तेजस में भरी अपने बेंगलुरू दौरे के लिए उड़ान

वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने अगस्त 25 को बेंगलुरु से तेजस विमान मे उड़ान भरी और भारतीय वायुसेना की इकाइयों, डीआरडीओ तथा एचएएल के उड़ान परीक्षण प्रतिष्ठानों व सुविधा केंद्रों का दौरा किया। यहाँ उन्हें वर्तमान में चल रही परियोजनाओं का विवरण और परिचालन परीक्षणों की जानकारी भी दी गई। वायु सेना प्रमुख ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) का भी दौरा किया, जो एवियोनिक्स सॉफ्टवेयर के विकास के लिए काम करने वाली इकाई है।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 12:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Tejas, Indian Air force, DRDO, HAL Bangalore

Courtesy: UNI

New Generation Akash Missile

फोटो: DRDO

डीआरडीओ ने नई पीढ़ी की मिसाइल 'आकाश' का किया सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने जुलाई 23 को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत रेंज से नई पीढ़ी की मिसाइल "आकाश" का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने खराब मौसम के बीच भी लक्ष्य पर बेहतरीन निशाने साधने की क्षमता दिखाई। इस मिसाइल के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा। हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और डीआरडीओ प्रयोगशाला ने मिलकर इस मिसाइल को विकसित किया है।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 09:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: DRDO, missile testing, भारतीय सेना, National

Courtesy: NDTV News

Bramhos long range version

फोटो: Stuff Unknown

परीक्षण में फेल हुआ ब्रह्मोस का लॉन्ग रेंज वर्जन

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और भारत के सबसे विश्वसनीय मिसाइलों में से एक ब्रह्मोस टेस्ट फायरिंग के दौरान फेल हो गया।  जुलाई 13 की सुबह ओडिशा के तट पर ब्रह्मोस के अपडेटेड वर्ज़न का परीक्षण किया जा रहा था। ये 450 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखता है। माना जा रहा है कि मिसाइल के प्रोपल्सन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण मिसाइल लॉन्च होते ही जमीन पर गिर पड़ा।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 01:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bramhos, Missile, National, DRDO

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bridging System

फोटो: DefenceXP

स्वदेशी ब्रीजिंग सिस्टम से बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत

डीआरडीओ द्वारा विकसित स्वदेशी ब्रीजिंग सिस्टम से भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी। ब्रीजिंग सिस्टम के जरिए सेना को किसी ऑपरेशन के दौरान नदी नालों को आसानी से पार करने में मदद मिलेगी। यह ब्रीजिंग सिस्टम एक अस्थायी पुल की तरह से काम करता है, और इसे सेना किसी भी ऑपरेशन के दौरान अपने साथ रख सकेगी। सेना को फिलहाल 12 ब्रीजिंग सिस्टम ही मिले हैं जिसे भविष्य में और बढ़ाया जाएगा। 

शुक्र, 02 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, भारतीय सेना, Border Security, DRDO

Courtesy: News 18 Hindi