Corrit Electric Scooter

फोटो: Motown India

जल्द लॉन्च होगा सिंगल चार्ज में 110 km की दूरी तय करने वाला स्कूटर

नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड 'कॉरिट इलेक्ट्रिक' ने इस महीने के आखिरी में अपने होवर(Hover) नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने स्कूटर को नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिसे 12 से 18 वर्ष तक के युवा बिना डीएल के चला सकेंगे। यह स्कूटर सबसे पहले 74,999 रुपये की कीमत में दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 1,100 रुपए में अपनी वेबसाइट पर इसकी प्री… read-more

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 04:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Electric Scooter, Startups, new launch, Driving License

Courtesy: Gadget360

Extends validity of motor vehicle documents

फोटो: Patrika News

परिवहन मंत्रालय ने बढ़ाई वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता सितंबर 30, 2021 तक बढ़ा दी है। सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों को परिवहन सेवाओं का उपयोग करने में मदद करने के उद्देश्य से, सरकार ने फरवरी 1, 2020 से समाप्त दस्तावेजों की वैधता बढ़ा दी। प्रारंभ में, मोटर वाहन अधिनियम, 1998 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 से संबंधित दस्तावेजों के लिए सत्यापन बढ़ाया गया था।

शुक्र, 18 जून 2021 - 02:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Transport, The Ministry of Road, Driving License

Courtesy: India TV