Russia attack on Syria

फ़ोटो: DW news

रूस ने सीरिया के कई इलाकों में किया हवाई हमला, अब तक 120 विद्रोहियों की मौत

यूक्रेन संग चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अब सीरिया पर हवाई हमला कर दिया है। यह हमला सीरिया के इदलिब प्रांत में आतंकी समूह नुसरा फ्रंट के ठिकानों पर हुआ है जिसमें 120 विद्रोहियों की मौत हो गई है। नुसरा फ्रंट आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है और हवाई हमले में ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स, ड्रोन और मिसाइल लांचरों को तबाह कर दिया गया है। रूस ने कंट्टरपंथियों के कब्जे को खाली कराने के लिए हवाई हमला किया है।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 05:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Russia, drone strike in syria, Terrorists, air attack

Courtesy: Zeenews

Drone Strike In Syria

फोटो: Shortpedia

सीरिया में ड्रोन हमले में अमेरिकी सेना ने अलकायदा के वरिष्ठ नेता को मार गिराया

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी सेना ने सीरिया ड्रोन हमले में अल-कायदा के वरिष्ठ नेता अब्दुल हमीद अल-मतर को मार गिराया है। अमेरिकी सेना के मेजर जॉन रिग्सबी ने कहा, "अल-कायदा के इस नेता को हटाने से अमेरिकी नागरिकों, सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों को धमकी देने, वैश्विक हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की आतंकवादी संगठन की क्षमता बाधित होगी।" हमला 2 दिन पहले सीरिया में अमेरिकी चौकी पर हुए हमले के जवाब में किया गया था।

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: US military, senior alqaeda leader, drone strike in syria

Courtesy: ABP Live