Pak drone

फोटो: Indian Express

पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र पंजाब में तीन किलोमीटर अंदर घुसकर गिराई हीरोइन की खेप

पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र की तीन किलोमीटर अंदर घुसकर नेष्टा गांव के डीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान में हेरोइन की खेप गिराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी करते मैदान से पांच किलो हेरोइन बरामद की। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 06:49 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pak, Drone, DAV Public School, Police

Courtesy: Amar ujala

Drone

फोटो: Republic Bharat

जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया ड्रोन; तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया। ताजा इनपुट के मुताबिक सुरक्षा बलों को बीती रात ड्रोन की हरकत का पता चला। घटना पर टिप्पणी करते हुए, जम्मू और कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने आज कहा, "कल देर रात, मंगू चक गांव, सांबा के ग्रामीणों ने पुलिस को इलाके में एक ड्रोन देखे जाने की सूचना दी। पुलिस बल एक तलाशी अभियान… read-more

रवि, 17 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Drone, spotted, Samba, international border

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Jammu And Kashmir

फोटो: Patrika

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन के देखे जाने के बाद पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जुलाई चार एक ड्रोन नज़र आया। ड्रोन के नज़र आने के बाद पुलिस ने फ़ौरन तलाशी अभियान की शुरुआत की। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टीएसपी एसओजी गारू राम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया है कि “ड्रोन नज़र आने की सूचना मिलने पर तुरंत टीम भेजी गई और तलाशी अभियान चलाया गया।" उन्होंने कहा कि तलाशी में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री या असाइनमेंट… read-more

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 10:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, Police, Launched, Search Operation, Drone

Courtesy: India News

PM Modi

फोटो: The Economic Times

मुंबई में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, ड्रोन ने सुरक्षा एजेंसियों में मचाई खलबली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान दक्षिण मुंबई के एक बिल्डर ने पेडर रोड पर ड्रोन उड़ाया था। इस बिल्डर के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज गई गई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी को जून 14 को पेडर रोड से होते हुए कुर्ला परिसर जाना था, ऐसे में ड्रोन उड़ाना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था। मामले की जांच के बाद पता चला कि ड्रोन उड़ाने में नियमों का उल्लंघन हुआ है।

शुक्र, 17 जून 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, Drone, Drones, PM Narendra Modi

Courtesy: ABP Live

Drone

फ़ोटो: The Economic Times

पाकिस्तान ने भेजा अरनिया सेक्टर में ड्रोन, बीएसएफ की फायरिंग के बाद वापस लौटा

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीते जून 6 को अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में ड्रोन से आइईडी टिफिन बम फेंकने के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने आसमान में रोशनी देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया।

गुरु, 09 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Pak, Bomb, Drone, IED

Courtesy: Amar ujala

Drone

फ़ोटो: ET infra

हिमाचल सरकार ने ड्रोन नीति-2022 को दी स्वीकृति, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

हिमाचल सरकार के मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति-2022 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नीति में ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़) के आधार पर एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम तैयार करने की परिकल्पना की गई है। इस नीति के बनने से कृषि, बागवानी, वन, उद्योग और गृह विभाग के काम आसान हो जाएंगे। जंगलों में माफिया पर नजर रखी जा सकेगी, आग लगने की सूचना भी मिलेगी। सूबे के अति दुर्गम क्षेत्रों में दवाएं पहुंचाने का काम हो सकेगा।

मंगल, 07 जून 2022 - 05:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Drone, Himachal Pradesh, Infrastructure, Garuna

Courtesy: Amar ujala

Drone.

फोटो: News Nation

पहली बार ड्रोन की मदद से बांटी गयी डाक: गुजरात

पहली बार, डाक विभाग ने गुजरात के कच्छ जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन का इस्तेमाल 25 मिनट में 46 किमी की दूरी तय करने के लिए किया। डाक को कच्छ जिले के भचाऊ तालुका के नेर गांव तक पहुंचने में 25 मिनट का समय लगा, जो भुज तालुका के हाबे गांव के मूल स्थान से 46 किमी दूर है। विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक विभाग ने ड्रोन द्वारा डाक भेजी गयी थी।

सोम, 30 मई 2022 - 04:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, post, delivers, Drone

Courtesy: Agniban

India pakistan border

फ़ोटो: Indiamart

भारत ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी, पाकिस्तान के ओर से आने वाले ड्रोन को भांपेगा श्वान

पड़ोसी देश पाकिस्तान के द्वारा की जा रही ड्रोन घुसपैठ को रोकने के लिए अब भारत ने बॉर्डर पर ट्रेंड श्वान को तैनात किया है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति की मादा इस विशेष ट्रेंड श्वान "फ्रूटी" की ट्रेनिंग ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ के राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र में हुई है। बता दें कि इजरायल और अमेरिका के बाद भारत ऐसा तीसरा देश है जिसने ट्रेंड श्वान की तैनाती की है।

सोम, 30 मई 2022 - 12:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: India-Pakistan Border, Drone, trained dog

Courtesy: Amar ujala

Adani group

फ़ोटो: Fortune india

एविएशन सेक्टर में निवेश को तैयार अदानी ग्रुप, ड्रोन का करेगा निर्माण

भारत के उद्योग जगत का प्रमुख ग्रुप अदानी पर एविएशन सेक्टर में निवेश करने के लिए तैयार है। अदानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने जानकारी दी है की अदानी ग्रुप की सब्सिडियरी अदानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीस ने बैंगलोर की जनरल एयरोनॉटिक्स नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। यानी की अब कंपनी एयरपोर्ट के ठेके के साथ साथ एविएशन सेक्टर में ड्रोन का भी निर्माण करेगी।

शनि, 28 मई 2022 - 04:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Adani Group, Drone, general aeronautics

Courtesy: Aajtak

PM Modi

फोटो: Telegraph India

ड्रोन महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा लोगों को टेक्नोलॉजी का डर भी दिखाया गया

देश में ड्रोन महोत्सव की शुरुआत की गई है, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जनता को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साह दिख रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्टार्टअप पावर के तौर पर ड्रोन टेक्नोलॉजी में विकास कर रहा है। लोगों तक अब टेक्नोलॉजी पहुंची है। नई भारत की नई गर्वनेंस का नए प्रयोग के प्रति पॉजिटिव उत्सव देखने को मिल रहा है।

शुक्र, 27 मई 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Government, Drone

Courtesy: ABP News