Kanwar Yatra 2022

फोटो: Dakshinapath

जुलाई 14 से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की निगरानी करेंगे ड्रोन

जुलाई 14 से शुरू होने वाले कांवड़ मेले में सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किये जायेंगे। इसके साथ ही कांवड़ मेले की सुरक्षा के लिए जिले और हाईवे पर अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों को तैनात किया जायेगा। कांवड़ यात्रा जुलाई 14 से जुलाई 27 तक चलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल करीब चार करोड़ श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुंचेगे।

शनि, 09 जुलाई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: kanwar yatra 2022, monitored, Drones, security force

Courtesy: Latestly News

PM Modi

फोटो: The Economic Times

मुंबई में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक, ड्रोन ने सुरक्षा एजेंसियों में मचाई खलबली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान दक्षिण मुंबई के एक बिल्डर ने पेडर रोड पर ड्रोन उड़ाया था। इस बिल्डर के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज गई गई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी को जून 14 को पेडर रोड से होते हुए कुर्ला परिसर जाना था, ऐसे में ड्रोन उड़ाना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं था। मामले की जांच के बाद पता चला कि ड्रोन उड़ाने में नियमों का उल्लंघन हुआ है।

शुक्र, 17 जून 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, Drone, Drones, PM Narendra Modi

Courtesy: ABP Live

Drone show

फोटो: DeshGujarat

मुंबई में होगा ड्रोन शो, आसमान में दिखेंगी शानदार लाइटिंग

दिल्ली के बाद अब मुंबई में मई 17 की रात को महालक्ष्मी रेस कोर्स में सबसे बड़े ड्रोन शो होगा, जिसमें 750 से अधिक ड्रोन शामिल होंगे। इस ड्रोन शो का आयोजन मोबाइल ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मेहेम स्टूडियोज कर रहा है। इस दौरान भारत में बने गेम टाइटल को भी जारी किया जाएगा। बता दें कि भारत के पास अबतक कोई गेमिंग टाइटल नहीं रहा है। ये ड्रोन शो कई मायनों में खास होने वाला है।

मंगल, 17 मई 2022 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: Drone, Drones, drone show

Courtesy: Samacharnama

Drone Captured

फोटोः ANI

भारतीय सीमा पर BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

एक पाकिस्तानी ड्रोन मार्च सात की सुबह भारत की सीमा में घुसा जिसे सीमा सुरक्षा बल ने मौके पर मार गिराया। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ये ड्रोन को देखा गया था। ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट भी बरामद किए गए। फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से भारत की ओर किसी संदिग्ध चीज के उड़ने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल तुरंत सतर्क हुआ और उसे फायरिंग में मार गिराया।

सोम, 07 मार्च 2022 - 04:01 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Drones, BSF, भारतीय सेना

Courtesy: ABP News

Drone

फोटो: The Stateman

ड्रोन शो के साथ बीटिंग द रिट्रीट का हुआ समापन

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर मनाए जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह का समापन हो गया है। इस बार पहली बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन शो दिखाया गया। इसके अलावा आसमान पर लेजर शो का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने 26 धुनों को भी बजाया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: beating retreat, Drone, Drones

Courtesy: TV9Hindi

Drone

फोटो: Newstrack

ड्रोन के जरिए कोरोना वैक्सीन देने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना

तेलंगाना सरकार सितंबर 9 से कोरोना वैक्सीनेश को लेकर एक नया प्रयोग आरम्भ कर रही है। आज से तेलंगाना में ड्रोन द्वारा दवा और कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का ट्रायल रन शुरू होने वाला है। यह तेलंगाना सरकार की महत्वाकांक्षी 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' परियोजना का एक हिस्सा है। तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में सितंबर 9 से अक्टूबर 10 तक ड्रोन से दवा पहुंचाने का ट्रायल होगा।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 02:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Drones, Corona Vaccine, telengana

Courtesy: Newstrack

Drone

फोटो: DNA India

सेना ने पठानकोट से भगाया गया पाकिस्तानी ड्रोन

पठानकोट के बामियाल सेक्टर में मार्च 14 की सुबह छह बजकर दस मिनट पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। जिसके बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन किस मकसद से भेजा गया था इसका खुलासा अभी नही हुआ है। बता दें, इससे पहले भी पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन कई बार देखे गए हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार होती हुई इन्ही हरकतों पर काबू पाने के लिए बीएसएफ अलर्ट पर है।

रवि, 14 मार्च 2021 - 01:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pathankot, Drones, Pakistan, BSF

Courtesy: Abp Live