Punjab Goverment

फोटो: Punjab Kesari

पंजाब सरकार कर रही है नशीली दवाओं के इस्तेमाल को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर विचार

मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार नशीली दवाओं के उपयोग को "अपराधीकरण" करने पर विचार कर रही है ताकि थोड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए नशेड़ियों को जेलों की जगह नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जाए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह ने हालांकि स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि दवाओं को वैध कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और तस्करों से सख्ती से निपटा जाएगा।

गुरु, 22 जून 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Punjab Govt, Decriminalise, drug, Minister, addicts, narcotics

Courtesy: India TV

NCB

फोटो: Latestly

NCB ने मुंबई में 4.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की, अंतर-राज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया: महाराष्ट्र

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने अप्रैल 30 को एक अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए महाराष्ट्र के पड़ोसी ठाणे जिले से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया है। नशीली दवाओं की जब्ती के बाद सिंडिकेट के सरगना और दो अन्य व्यक्तियों को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने यह भी कहा कि 36 लाख रुपये नकद और 7.8 लाख रुपये का सोना भी जब्त किया… read-more

मंगल, 02 मई 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mumbai, NCB, rs 4-5 crore worth, drug, drug racket

Courtesy: Jagran News

drugs

फोटो: Turnbridge

मध्यप्रदेश से राजस्थान जा रहा था घातक ड्रग्स, पुलिस ने किया खुलासा

उदयपुर जिले में मध्यप्रदेश से घातक ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने दी है। ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस ने अगस्त 27 की रात एमडीएमए ड्रग्स और हथियार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पता लगाया कि मध्यप्रदेश से सटे हुए उदयपुर व आसपास के गावों से ड्रग और हथियारों के साथ नकली नोट बनाने का काम भी किया जाता है।

रवि, 28 अगस्त 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan Police, drug, drug racket, MDMA

Courtesy: News 18 Hindi

SONALI PHOGAT

फोटो: India TV News

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सामने आया ड्रग कनेक्शन

भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद जांच पड़ताल में बदलाव आया है। पुलिस ने अबतक हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग मामले में अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि इस मामले की जांच पुलिस की कई टीमें कर रही है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 07:51 PM / by रितिका

Tags: sonali phogat, Goa Police, Drugs, drug

Courtesy: Zee News

Irani boat with Drug

फोटो: Decan Herald

भारी मात्रा में नशीली दवाएं पाए जाने पर गुजरात में जब्त की गई ईरानी नौका

गुजरात तट से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) तथा तटरक्षक बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नशीली दवाओं से भरी ईरानी नौका जब्त की गई है। सितंबर 18 को देर रात चलाए गए अभियान में करीब 30 से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ पाए गए हैं। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। गुजरात जनसंपर्क अधिकारी द्वारा… read-more

सोम, 20 सितंबर 2021 - 11:00 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gujrat News, Anti terrorist squad, Indian Coast Guard, drug

Courtesy: News18hindi

Accused

फोटो : Brifly News

दिल्ली: 8 किलो हेरोइन के साथ पुलिस ने किया एक आदमी को गिरफ़्तार!

स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज की एक टीम ने झारखंड के छत्र के निवासी संतोष कुमार सिन्हा को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 8 किलोग्राम हाई-ग्रेड हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल के प्रमुख सदस्यों में से एक के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके कब्जे से कई हैंडसेट और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

गुरु, 13 अगस्त 2020 - 06:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: drug, Delhi, Delhi Police

Courtesy: India Today

Drugs

फोटो : Healthline

दिल्ली में अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल वर्थ 32 करोड़ रु, 1 सदस्य गिरफ्तार !

झारखंड के संतोष कुमार सिन्हा की पहचान स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज की एक टीम ने की है, जो एक अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल के प्रमुख सदस्य के रूप में दिल्ली-एनसीआर और यूपी में हेरोइन की आपूर्ति करता है। 32 करोड़ रुपये से अधिक की 8 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन के साथ उनका भंडाफोड़ हुआ। मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए गए कई सेल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए गए।

गुरु, 13 अगस्त 2020 - 12:12 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Crime, Delhi, Uttar Pradesh, drug

Courtesy: India Today