Corona vaccine

फोटो: PAHO

बायोलॉजिकल ई के कोरोना टीके 'कॉर्बेवैक्स' को मिली क्लीनिकल परीक्षण की अनुमति

हैदराबाद की दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड को सितंबर 1 को भारत के औषधि महानियंत्रक ने कुछ शर्तों के साथ वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण को मंजूरी दे दी है। कंपनी के ‌‌‌‌‌ 'कॉर्बेवैक्स' नामक टीके का क्लिनिकल ट्रायल देश में 10 स्थानों पर पांच से 18 वर्ष की आयु के बच्चों पर होगा। इसके तहत बॉडी में विकसित होने वाली एंटीबाडी की मात्रा का अध्ययन किया जाएगा।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 02:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Covid-19, vaccine, clinical trial, DRUG CONTROLLER GENERAL OF INDIA

Courtesy: Hindustan NEWS