फोटो: NDTV News
जम्मू में पुलिस ने हेरोइन के साथ किया 5 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार
अधिकारियों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के जानीपुर इलाके में हेरोइन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी के दौरान तारिक हुसैन शाह, तसादिक हुसैन और मकसूद हुसैन शाह के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस के अनुसार हेरोइन बरामद होने के बाद बहू प्लाजा और अरनिया से दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Tags: Jammu and Kashmir, police arrests, drug peddlers, Heroin
Courtesy: Jagran News
फोटो: Amar ujala
ड्रग माफिया पर यूपी सरकार की कार्रवाई, डेढ़ करोड़ का मकान किया कुर्क
उत्तरप्रदेश के मेरठ में ड्रग माफिया तस्लीम पर बड़ी कार्यवाही की गई है। शासन के आदेशानुसार पुलिस ने तस्लीम के लिसाड़ी गेट के शानदार कॉलोनी में बने डेढ़ करोड़ के आलीशान घर को कुर्क कर दिया है। दरअसल लालकुर्ती पुलिस ने माफिया पर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था। बता दें कि स्मैक कारोबारी हाजी तस्लीम पर विभिन्न थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Tags: drug peddlers, uttarpradesh, Yogi, UP Police
Courtesy: Amar ujala
फोटो: istockphoto.com
नशा बेचने वालों की तोड़ी जाएंगी टांगे, पंचायत ने पुलिस को दूरी बनाए रखने को कहा
बठिंडा की कालझरानी पंचायत में किसी भी तरह का नशा बेचने या चिट्टा बेचने वालों की टांगें तोड़ने का फरमान जारी हुआ है। पुलिस की नाकामयाबी की बाद अब जनता ने नशे से छुटकारा दिलाने की जिम्मेदारी खुद ही उठाई है। कालझरनी के लोगों ने इस फैसले के खिलाफ पुलिस को भी दूर रहने की सलाह दी है। गांव के लोगों ने नशा खत्म करने के खिलाफ मुहिम चलाई है।
Tags: Crime, Drugs, drug peddlers
Courtesy: News18
फोटो: Gulf News
आर्यन खान ड्रग्स केस में सामने आया उभरती हुई अभिनेत्री का नाम
आर्यन खान ड्रग्स केस में अब एक नई उभरती हुई अभिनेत्री का नाम सामने आया है। आर्यन खान ने अभिनेत्री से बात की थी, जिसकी चैट एनसीबी को मिली हैं। इस चैट में दोनों के बीच नशे के संबंध में बात हुई है। एनसीबी ने ये चैट अदालत को भी सौंपी है। हालांकि अभी तक इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर अक्टूबर 20 को सुनवाई होनी है।
Tags: aryan khan, drugs case, drug peddlers, NCB
Courtesy: Aajtak news
फोटो: The Sentinel Assam
शाहरुख खान के ड्राइवर द्वारा दिए बयान के आधार पर NCB ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार
मुंबई एनसीबी ने अक्टूबर नौ को शाहरुख खान के ड्राइवर द्वारा दिए बयान के आधार पर मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। एनसीबी द्वारा मुंबई के गोरेगांव सहित कई उप नगरों में छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान मामले में सांताक्रूज इलाके से शिवराज राम दास नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक एनसीबी द्वारा शाहरुख खान के बेटे सहित 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Tags: drug peddlers, NCB, Sharukh khan, Cordelia Cruises
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV
ड्रग मामले में NCB ने इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय पर की छापेमारी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ने बांद्रा स्थित फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर छापेमारी की है। दरअसल, क्रूज शिप ड्रग मामले को आगे बढ़ाते हुए एनसीपी ने छापेमारी की है, इससे पहले भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आया था। एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद ड्रग से जुड़े सभी आरोपियों और ड्रग पेडलरो की शक्ति के साथ जांच कर रही है।
Tags: NCB, drug peddlers, aryan khan, Raid
Courtesy: Jagran News
फोटो: A Forever Recovery
जब्त की गयी पाकिस्तान से तस्करी करके भारत लाई जा रही 300 करोड़ की हेरोइन
पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही करीब 300 करोड़ रुपये की हेरोइन सीमा सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि बीकानेर जिले के पास भारत-पाकिस्तान सीमा से एक पाइप के जरिये हेरोइन तस्करी की जा रही थी। पाइप में हेरोइन डालकर तारबंदी के उस पार भारतीय सीमा में डाली जा रही थी। मौके पर पहुंची BSF की फायरिंग करने के बाद दोनों तरफ के तस्कर भागने में कामयाब हो गए।
Tags: Rajasthan, India-Pakistan Border, Heroin, drug peddlers
Courtesy: News18
फ़ोटो: Orfonline
गुजरात: 150 करोड़ की हेरोइन के साथ पाकिस्तानी तस्कर गिरफ्तार
गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा व भारतीय तटरक्षक दल यानी कोस्टगार्ड के संगठित ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल जखौ तट से दूर अरब सागर में 150 करोड़ की हेरोइन (30 किलो की खेप) के साथ एक नाव में नौ पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया गया है। नाव को भारतीय जल सीमा से पकड़ने के बाद अब इन तस्करों के आतंकवादी संबंधों की जांच सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है।
Tags: Pakistan, drug peddlers, Gujarat
Courtesy: Outlook Hindi News
फोटो: IndeedNews
एनसीबी ने बॉलीवुड से जुड़े दो ड्रग्स तस्करों को LSD के साथ किया गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अप्रैल 12 को मलाड, परेल और सांताक्रूज इलाकों में छापेमारी कर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी यूरोपियन देशों से एलएसडी (LSD) मंगाकर 80 ब्लॉट्स हिटलर की बायोग्राफी किताब में छिपा कर रखे हुए थे। वहीं जांच में सामने आया है कि आर्डर की डिलीवरी डार्क नेट के जरिये क्रिप्टो करेंसी पेमेंट्स से किया जाता था।
Tags: bollywood drug connection case, drug peddlers, NCB, arrested
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फ़ोटो: Statesman
हथियार व ड्रग्स की तस्करी करने वाला पाकिस्तानी तस्कर ढेर
अमृतसर में बीएसफ व पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में हथियार व ड्रग्स की सप्लाई करने वाले एक पाकिस्तानी तस्कर को अप्रैल 6 की रात मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन को कक्कड़ फॉरवर्ड इलाके में अंजाम दिया गया है व आरोपी के पास से 22 पैकेट हेरोइन, 2 ए के एम राइफल और 4 मैगजीन जब्त कर ली गई है। ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इस मामलें में एक भारतीय नागरिक समेत दो पर मामला दर्ज किया गया है।
Tags: Pakistan, drug peddlers, Encounter
Courtesy: Live hindustan