फोटो: Latestly
NCB ने मुंबई में 4.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की, अंतर-राज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया: महाराष्ट्र
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने अप्रैल 30 को एक अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए महाराष्ट्र के पड़ोसी ठाणे जिले से 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया है। नशीली दवाओं की जब्ती के बाद सिंडिकेट के सरगना और दो अन्य व्यक्तियों को कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने यह भी कहा कि 36 लाख रुपये नकद और 7.8 लाख रुपये का सोना भी जब्त किया… read-more
Tags: Mumbai, NCB, rs 4-5 crore worth, drug, drug racket
Courtesy: Jagran News
फोटो: Turnbridge
मध्यप्रदेश से राजस्थान जा रहा था घातक ड्रग्स, पुलिस ने किया खुलासा
उदयपुर जिले में मध्यप्रदेश से घातक ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने दी है। ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस ने अगस्त 27 की रात एमडीएमए ड्रग्स और हथियार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पता लगाया कि मध्यप्रदेश से सटे हुए उदयपुर व आसपास के गावों से ड्रग और हथियारों के साथ नकली नोट बनाने का काम भी किया जाता है।
Tags: Rajasthan Police, drug, drug racket, MDMA
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः The Hindu
ड्रग तस्करी मामले में ED ने कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी को किया गिरफ्तार
ड्रग तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने सीपीआई (M) नेता कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी को अक्टूबर 30 को गिरफ्तार कर लिया। ED ने जानकारी देते हुए बताया कि बिनिश के खाते से ड्रग तस्करों ने बहुत सारे पैसे ट्रांसफर किये थे। मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत बिनिश के साथ ड्रग तस्कर मोहम्मद अनूप को भी गिरफ्तार किया। ED की पूछताछ के दौरान अनूप ने बताया कि वह ड्रग्स की तस्करी करता था और बिनीश कोडियरी का नजदीकी भी था।
Tags: Enforcement Directorate, CPIM, drug racket
Courtesy: NDTv Hindi