फोटो: Nai Dunia
ड्रग की सबसे बड़ी बरामदगी: एनसीबी ने कोच्चि में ज़ब्त की 12,000 करोड़ रुपये की हेरोइन
कोच्चि के तट से दूर अरब सागर में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है। अपनी अब तक की सबसे बड़ी वसूली में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में 12,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। बता दें कि NIA ने इससे पहले साल 2021 में जब्त की गई हेरोइन से जुड़े मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ बरामदगी मामले में मई 12 को ही तीसरी चार्जशीट दाखिल की है।
Tags: Kerala, NCB, Indian Navy, seizes heroin, Kochi, Drugs
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Outlook india
सोनाली फोगाट हत्याकांड में नया खुलासा, फोगाट ने खुद मंगवाई थी ड्रग्स
देश के बहुचर्चित सोनाली फोगाट हत्याकांड में उनके पीए सुधीर सांगवान ने खुलासा किया है कि सोनाली ने खुद उनसे एमडीएमए ड्रग्स मंगवाई थी। सुधीर के मुताबिक ड्रग्स के लिए 5000 रुपए सोनाली ने दिए थे और बाकी 7000 का भुगतान सुखविंदर नमक आरोपी ने किया था, जिसके बाद ड्रग्स के ओवरडोज़ से सोनाली की तबियत बिगड़ती चली गई। बता दें की सोनाली के परिवारजनों के दबाव के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रहा है।
Tags: sonali phogat, murder, Drugs, CBI
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Deccan herald
गुजरात : एटीएस की कार्यवाही, 200 करोड़ के ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार
गुजरात एटीएस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है क्योंकि एटीएस ने आईएमबीएल से 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 40 किलो ड्रग्स की इस खेप को पंजाब के कपूरथला की जेल में बंद एक नाइजीरियन ड्रग्स सप्लायर ने मंगवाया था। जाखू तट के पास से गिरफ्तार किए गए इन सभी पाकिस्तानी नागरिकों से कोस्ट गार्ड व अन्य सुरक्षा दलों ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags: Pakistani National, Drugs, ats coast guard, arrested
Courtesy: News18hindi
फोटो: News18
असम में जब्त किये गए भारी मात्रा में 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स
असम के कार्बी आंगलोंग और करीमगांग जिले से करीब सात करोड़ रुपये की भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने नगालैंड की सीमा से लगे कार्बी आंगलोंग जिले के लाहौरीजन इलाके में तलाशी अभियान चलाया और मणिपुर से आ रहे एक वाहन से 800 किलोग्राम गांजा और 40.07 ग्राम हेरोइन जब्त की।
Tags: Drugs, Assam, CRPF, Manipur
Courtesy: India TV News
फोटो: Onmanorama
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1200 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए जब्त
दिल्ली में पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को रोका है और साथ ही 1200 करोड़ रुपये के ड्रग्स भी जब्त किए है। माना जा रहा है कि इस ड्रग्स को बेचने से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना था, जिसका पर्दाफाश पुलिस की टीम ने किया है। पुलिस ने दो अफगान मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग्स की खेप में 312.5 किलो मेथमफेटामाइन औऱ 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन पुलिस ने जब्त की है।
Tags: Drugs, Delhi Police, Afghanistan
Courtesy: ABP Live
फोटो: AajTak News
सोनाली फोगाट मौत : रेस्टोरेंट मालिक की जमानत याचिका हुई खारिज
टितटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य अबतक सुलझ नही सका है। वहीं इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर्लीज क्लब के मालिक एडविन नून्स की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। पुलिस को अगस्त 27 को रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग्स मिले थे। ड्रग्स मिलने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार किया था। बता दें कि अबतक सोनाली फोगाट की मौत का कारण ड्रग्स बताया जा रहा है।
Tags: sonali phogat, Goa Police, Drugs
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सामने आया ड्रग कनेक्शन
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद जांच पड़ताल में बदलाव आया है। पुलिस ने अबतक हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग मामले में अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि इस मामले की जांच पुलिस की कई टीमें कर रही है।
Tags: sonali phogat, Goa Police, Drugs, drug
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Navbharat Times
मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में एनआईए ने 20 जगहों पर मारे छापे, कारोबारी कबीर तलवार समेत 2 गिरफ्तार
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में एनआईए ने देश के विभिन्न स्थानों पर 20 जगह छापेमारी की है। इसमें दिल्ली में 14, गुजरात में 2, पंजाब में 1 और पश्चिम बंगाल में 3 जगह शामिल हैं। इस कार्यवाही में एनआईए ने दिल्ली के नामी कारोबारी कबीर तलवार और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई थी, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी।
Tags: Kabir talwar, Drugs, mundra port, NIA
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Latestly
मुंबई पुलिस ने जप्त किया 516 किलो ड्रग्स, कीमत करीब 1026 करोड़ रुपए
मुंबई में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है जिसमें पुलिस ने 1026 करोड़ रुपए के कीमत की 516 किलो ड्रग्स जप्त की है। वहीं हाल ही में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात की सीमा से लगे पालघर जिले के नाला सोपारा कस्बे से 1,403 करोड़ रुपए के ड्रग्स जप्त किए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले माह कहा था कि राज्यों को मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ काम करना चाहिए।
Tags: Mumbai Police, Drugs, NCB, Maharashtra
Courtesy: News18hindi
फोटो: Divya Himachal
गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जलाए गए 30 हजार किलो ड्रग्स
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 30 हजार किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार स्थानों पर ये कार्य किया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरनाक है। हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाकर बचाएं। नशीले पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखनी चाहिए।
Tags: NCB, Amit Shah, Drugs, Home Minister Amit Shah
Courtesy: news 18