Drugs

फ़ोटो: Latestly

मुंबई पुलिस ने जप्त किया 516 किलो ड्रग्स, कीमत करीब 1026 करोड़ रुपए

मुंबई में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है जिसमें पुलिस ने 1026 करोड़ रुपए के कीमत की 516 किलो ड्रग्स जप्त की है। वहीं हाल ही में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात की सीमा से लगे पालघर जिले के नाला सोपारा कस्बे से 1,403 करोड़ रुपए के ड्रग्स जप्त किए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले माह कहा था कि राज्यों को मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में केंद्र के साथ काम करना चाहिए।

मंगल, 16 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mumbai Police, Drugs, NCB, Maharashtra

Courtesy: News18hindi

Amit Shah

फोटो: Divya Himachal

गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जलाए गए 30 हजार किलो ड्रग्स

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 30 हजार किलो से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार स्थानों पर ये कार्य किया गया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी समाज के लिए खतरनाक है। हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाकर बचाएं। नशीले पदार्थों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखनी चाहिए।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: NCB, Amit Shah, Drugs, Home Minister Amit Shah

Courtesy: news 18

Siddhant Kapoor

फोटो: Mulk Talk

ड्रग्स मामले में बेंगलुरु से गिरफ्तार हुए शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर

बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने एक पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने जून 12 को एक फाइव स्टार होटल में ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया। कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए। 35 नमूनों में से 5 ने नशीली दवाओं के उपयोग के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। सिद्धांत कपूर को हिरासत में उल्सूर पुलिस स्टेशन में रखा… read-more

सोम, 13 जून 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bollywood, Shakti Kapoor, siddhant kapoor, rave party, Drugs

Courtesy: Latestly News

Drugs

फ़ोटो: The statesman

एलओसी पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जप्त की 44 किलोग्राम ड्रग्स

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मालती-बगलदरा में सुरक्षा बलों ने तस्करों पर दबिश देकर करीब 200 करोड़ मूल्य की 44 किलो ड्रग्स जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार यह नशीले पदार्थ आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए सप्लाई किए जा रहे थे। हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा घाटी में चलाए गए इस संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की जप्ती के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

रवि, 29 मई 2022 - 12:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Drugs, LOC, भारतीय सेना

Courtesy: Live hindustan

Drugs

फोटो: istockphoto.com

नशा बेचने वालों की तोड़ी जाएंगी टांगे, पंचायत ने पुलिस को दूरी बनाए रखने को कहा

बठिंडा की कालझरानी पंचायत में किसी भी तरह का नशा बेचने या चिट्टा बेचने वालों की टांगें तोड़ने का फरमान जारी हुआ है। पुलिस की नाकामयाबी की बाद अब जनता ने नशे से छुटकारा दिलाने की जिम्मेदारी खुद ही उठाई है। कालझरनी के लोगों ने इस फैसले के खिलाफ पुलिस को भी दूर रहने की सलाह दी है। गांव के लोगों ने नशा खत्म करने के खिलाफ मुहिम चलाई है।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 07:05 PM / by Abhishek Kumar

Tags: Crime, Drugs, drug peddlers

Courtesy: News18

Illegal Drugs

फोटो: Amarujala

प्राइवेट पार्ट में ड्रग्स भरे 60 कैप्सूल छुपाकर लाई अफ्रीकन महिला

राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली हैवेंस लोपेज को ड्रग्स तस्करी करते डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने फरवरी 19 को पकड़ा और सवाई मानसिंह अस्तपाल भिजवाया। महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में हेरोइन से भरे 60 कैप्सूल छिपा रखे थे। इन्हें निकालने में डॉक्टर्स की टीम को दो दिन लग गए। जानकारी के मुताबिक इन कैप्सूल में जो ड्रग्स मिला है, उसकी कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है।

मंगल, 22 फ़रवरी 2022 - 11:10 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: african women, Drugs, private part, hiding

Courtesy: Jagran

BSF

फोटो: Zee News

बीएसएफ जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बरामद किए 180 करोड़ रुपये के ड्रग्स

जम्मू कश्मीर के सांबा की अंतर्राष्ट्रीय सीमा में बीएसएफ के जवानों ने फरवरी छह को तीन पाकिस्तानी ड्रग स्मगलरों को मार गिराया। बीएसएफ के अनुसार स्मगलरों के पास से 36 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 180 करोड़ रुपये है। बीएसएफ को संभावना है कि अन्य तस्कर भी इलाके में छिपे हो सकते है। ऐसे में बीएसएफ द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: Jammu and Kashmir, BSF, Drugs

Courtesy: AajTak News

mundra port

फोटो: Times Now

एनसीबी ने मुंद्रा पोर्ट से पकड़ा 90 पैकेट अमेरिकन गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के कच्छ स्थित मुंद्रा पोर्ट पर जनवरी 19 को अमेरिकन गांजा पकड़ा है। इसे एक कंटेनर में छिपाकर लाया गया था, जिसे हरियाणा स्थित सोनीपत तक डिलिवर किया जाना था। कंटेनर में कार का कबाड़ था जिसकी जांच में उसमें ड्रग्स के 90 पैकेट बरामद हुए है। टीम ने सभी पैकेट जब्त कर लिए है। जानकारी के अनुसार जिस कंटेनर में ये सामान आया है उसपर माल्टा का झंडा बना हुआ है।

गुरु, 20 जनवरी 2022 - 07:45 PM / by रितिका

Tags: NCB, Narcotics Control Bureau, Drugs

Courtesy: AajTak News

Dogs in Kabul

फोटो: Daily Mail

अफगानिस्तान में कुत्तों को दी जा रही ड्रग्स, जानें इसकी वजह

अफगानिस्तान में कुत्तों को ड्रग्स दिए जाने का मामला सामने आया है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में बड़ी संख्या में कुत्तों को ड्रग्स दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लोगों को ठंड से बचाने के लिए किया जा रहा है। लोगों के पास कड़ाके की ठंड में खुद को गर्म रखने का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में कुत्तों को ड्रग्स देकर लोग उन्हें अपने पास सुलाते हैं, जिससे शरीर को गर्म रखा जा सके। 

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Afghanistan, Drugs, weird news, Human Interest stories

Courtesy: Hindustan News

Drugs Seized

फोटो: The Economic Times

मणिपुर में जब्त की गई 500 करोड़ की ड्रग्स

मणिपुर के मोरेह टाउन में 500 किलो ड्रग्स बरामद की गई है। मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है। जानकारी के मुताबिक इसे कई जगहों पर सप्लाई किया जाना था। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स के पकड़े जाने से ड्रग्स कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है। 

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 04:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Manipur, Assam Rifles, Drugs, Crime

Courtesy: Aaj Tak News