फोटो: Janta Se Rishta
डायबिटीज और वजन को कण्ट्रोल में रखने के लिए डाइट में शामिल करें सहजन की पत्तियां
सहजन की पत्तियों में भरपूर मात्रा में मल्टीविटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड जैसे भरपूर गुण मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। रोज़ाना सहजन की पत्तियों का जूस पीने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है। इन पत्तियों में कार्ब्स, प्रोटीन, मेग्निशियम, पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे भरपूर गुण मौजूद होते हैं जो वजन घटाने में भी सहायता करते हैं। इसकी पत्तियों के जूस का सेवन करने से शुगर लेवल भी नियंत्रण में रहता है।
Tags: drumstic leaves, SUGAR LEVEL, blood preesure
Courtesy: Panjab Kesari