Dry Fruits

फोटो: The New Indian Express

अफगानिस्तान से सूखे मेवों की आपूर्ति बाधित, दिल्ली में 40% तक बढ़े दाम

पुरानी दिल्ली में सूखे मेवों के थोक बाजार खारी बावली के व्यापारियों के मुताबिक अफगानिस्तान से माल की आपूर्ति नहीं होने के कारण दामों में 40% की बढ़ोतरी हुई है। सूखे मेवों में हुई 150-300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी त्योहारों के मौसम तक जारी रहेगी। बीते एक महीने में बादाम, किशमिश, अंजीर की कमी हुई है। हालांकि कुछ समय बाद में आपूर्ति में सुधार होने की संभावना है जिससे कीमतों में गिरावट आ सकती है।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Afghanistan, Taliban, Dry fruits, Dry Fruits price

Courtesy: Navbharat Times