फोटो: 1Mg
बालों के लिए लाभकारी होता है चुकंदर, जानिये क्या हैं इसके फायदे
बालों से रूखेपन की समस्या को दूर करने के लिए चुकंदर के रस को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। चुकंदर में विटामिन ई और ए की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो बालों का रूखापन दूर करने में सहयक होती है। रूसी की समस्या को दूर करने के लिए चुकंदर के पाउडर को अपने बालों की जड़ों में लगाए। 15 मिनट बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
Tags: beetroot, DANDRUFF, DRYNESS
Courtesy: Newstrack
फोटो: Naidunia
Corona: कोरोना के ये छिपे हुए लक्षण बढ़ा सकते हैं मुश्किल
देश में कोरोना संक्रमण के बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण भी बदल रहे हैं। इन लक्षणों में मुंह और जुबान सूखना प्रमुख है। कुछ दिनों में मरीज में बुखार, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। लार न बनने की वजह से जुबान सफेद हो सकती है या इस पर सफेद पैच बन सकते हैं। शुरुआती लक्षण दिखने पर इलाज शुरू करने से मदद मिल सकती है।
Tags: Noval corona virus, mouth, DRYNESS, Corona Virus Symptoms, treatment
Courtesy: Amarujala News
फोटो: MIRROR
सर्दियों के मौसम में त्वचा की समस्याओं को दूर करेंगे ये आसान तरीके
सर्दियों के मौसम में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए अपनी त्वचा पर हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर या सेरामाइड्स युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। ठण्ड के मौसम में हाथो को बार बार धोने से हाथ रूखे और बेजान हो जाते हैं। हाथों को मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन वाली हैंड क्रीम लगाएं। आप अपने हाथो में बादाम का तेल या कुसुम का तेल भी लगा सकते है। होठों को नरम और मुलायम बनाने के लिए मॉइस्चराइजिंग आयल में चीनी के दानो को मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं।
Courtesy: Aajtak news