फोटो: Hindustan Times
DU अक्टूबर 18 को जारी करेगा पहली मेरिट लिस्ट
दिल्ली विश्व विद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए पहली मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन अक्तूबर 18 को जारी करेगा। पहली लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन लेने के लिए छात्रों को अक्टूबर 22तक का समय मिलेगा। संभावना है की नवंबर के अंत तक या दिसंबर में नए सेशन की शुरुआत हो सकती है। वही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए CSAS पोर्टल रजिस्ट्रेशन की तारीख को अक्टूबर 12 तक के लिए बढ़ाया है।
Tags: Delhi university, delhi universitys, DU admissions, Admission
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan Times
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होने वाला है छात्रों का नया सेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्रों का सेशन अक्टूबर 20 से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि सितंबर नौ को डीयू इसके लिए पोर्टल खोलने जा रहा है। इस वर्ष एनईपी के कारण कई कई विषयों के संयोजन होने हैं, जिस कारण डीयू में सेशन की शुरूआत अक्टूबर 20 से होगी। इस वर्ष डीयू में यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन सीयूईटी के तहत किया जा रहा है, ना कि मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे।
Tags: Delhi university, DU admissions, CUET
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
डीयू में स्पेशल कटऑफ के जरिए एडमिशन का मौका, आज जारी होगी लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवंबर 24 को स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। इस कटऑफ के जरिए बची सीटों पर एडमिशन होगा। एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते है। इस कटऑफ के जरिए छात्र नवंबर 27 शाम पांच बजे तक एडमिशन ले सकेंगे। इस कटऑफ लिस्ट के जरिए कॉलेजों में बची खाली सीटों को भरने की कोशिश होगी। जानकारी के अनुसार पांचवी कटऑफ के जरिए यूनिवर्सिटी में कुल 74,667 छात्र एडमिशन ले चुके है।
Tags: Delhi university, DU admissions, College Admissions
Courtesy: Aajtak
फोटो: DU Updates
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दूसरी कटऑफ के लिए दाखिले शुरु
दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कटऑफ के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया अक्टूबर 11 बजे सुबह 10 बजे से शुरु हुई। ये प्रक्रिया अक्टूबर 13 रात 11.59 मिनट तक जारी रहेगी। एडमिशन लेने वाले छात्रों को फीस भरने के लिए अक्टूबर 15 की शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा। जानकारी के मुताबिक कई कोर्स में 100% कटऑफ गई है। एडमिशन के इच्छुक छात्र कटऑफ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
Tags: Delhi university, University of Delhi, DU admissions, College Admissions
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Indian Express
आज जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कटऑफ लिस्ट, 11 अक्टूबर से ले पाएंगे एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट अक्टूबर नौ को जारी की जाएगी। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर कटऑफ चैक कर सकते है। जानकारी के मुताबिक एडमिशन की प्रक्रिया अक्टूबर 11 की सुबह 10 बजे से अक्टूबर 13 रात 11.59 तक जारी रहेगी। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस बार एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
Tags: Delhi university, University of Delhi, DU admissions
Courtesy: Aajtak News
फोटो: College Dekho
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से शुरु हुआ ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर 4 से शुरु हो गई है। सुबह 10 बजे से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र एडमिशन ले सकते है। इस दौरान सिर्फ वो छात्र एडमिशन ले पाएंगे जिनका पहली कट ऑफ में नंबर आ गया है। पहली कटऑफ जारी होने के बाद एडमिशन का मौका अक्टूबर 6 तक है। पहली कटऑफ अक्टूबर एक को जारी की गई थी।
Tags: Delhi university, DU admissions, Education
Courtesy: Aaj tak news
फोटो: Firstpost
अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए डीयू की पहली कटऑफ जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडेमिक सेशन 2021-22 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्ट की कटऑफ जारी करना शुरु कर दिया है। कई कॉलेजों ने अपनी कटऑफ निकाली है। छात्र कंबाइंड कटऑफ देखने के लिए डीयू की वेबसाइट पर जा सकते है। जीसस एंड मैरी कॉलेज ने बीए साइकोलॉजी ऑनर्स के लिए 100% कटऑफ निर्धारित की है। अभी भी देेेशबंधु कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस समेत कई कॉलेजों की कटऑफ का… read-more
Tags: Delhi university, University of Delhi, Admission, DU admissions
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
डीयू एडमिशन से पहले प्रशासन ने बढ़ाई सीटें, ऐसी है व्यवस्था
डीयू में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्टाफ के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब से जिन कोर्स में कम से कम 400 सीटें है उन कोर्स में 16 सीटें वार्ड के लिए आरक्षित होंगी। ये आरक्षित सीटें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ दोनों के लिए बराबर संख्या में बांटी गई है। वहीं आठ सीटों में से चार सीटों से मेरिट आधार पर एडमिशन मिलेगा और चार सीटों पर एंट्रेंस आधार पर एडमिशन मिलेगा।
Tags: Delhi, Delhi university, DU admissions, Reservations
Courtesy: ABP News Hindi
फोटो: See Latest
डीयू एडमिशन: ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों को मिली राहत
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ईडब्ल्यूएस कोटे से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को डीयू ने राहत दी है। अब दूसरे राज्यों से एडमिशन लेने आने वाले ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों को सर्टिफिकेट पर शासन द्वारा अधिकृत अधिकारी के साइन मान्य माने जाएंगे। ये सर्टिफिकेट चालू वित्त वर्ष का होना चाहिए। पहले दूसरे राज्यों के छात्रों को एडमिशन के लिए दिल्ली के एसडीएम से साइन करवाने होते थे। मगर अब इससे छूट दी गई है।
Tags: Delhi university, DU admissions, Admission Guidelines, College Admissions
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Du Updates
एक दिन में 64 हजार छात्रों ने किया डीयू में रजिस्ट्रेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 24 घंटों में यूनिवर्सिटी में 64 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभी 31 अगस्त तक का समय बाकी है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी का एडमिशन पोर्टल अगस्त दो शाम आठ बजे से लाइव हुआ था। मंगलवार रात आठ बजे तक 70 हजार छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे। पोस्टग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी के लिए भी 26 जुलाई से रजिस्ट्रेशन जारी है।
Tags: Delhi university, DU admissions, College Admissions, University of Delhi
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News