फोटो: Sakshi Post
Hind City In Dubai: नाम बदलकर हिन्द सिटी रखा गया अल मिंहद शहर का नाम
दुबई में अल मेंहद जिले और इसके आसपास के इलाकों का नाम बदलकर 'हिंद शहर' कर दिया गया है। यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने जनवरी 30 को अल मेंहद क्षेत्र का नाम बदलने का आदेश जारी किया। साल 2010 में, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के बाद बुर्ज दुबई का नाम बदलकर बुर्ज खलीफा रखा गया… read-more
Tags: hind city, Dubai, UAE, al-minhad district
Courtesy: Latestly News
फोटो: Zee News
दुबई में बने नए हिंदू मंदिर का हुआ उद्घाटन, दशहरे से लोग कर सकेंगे दर्शन
संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के जेबेल अली में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है। दशहरे से एक दिन पूर्व महानवमी के मौके पर इस मंदिर को खोला गया है। हालांकि मंदिर में श्रद्धालु दशहरे के दिन से दर्शन कर सकेंगे। ये मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है। इस मंदिर में कुल 16 भगवानों की मूर्तियां है। इस मंदिर को सुबह 6.30 बजे से शाम आठ बजे तक खोला जाएगा। संभावना है कि मंदिर में रोज 1000 से 1200 श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।
Tags: dusshera, hindu temple, Dubai
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Himal Sanchar
सफाई करने वाले युवक को लगी 21 करोड़ रुपये की लौटरी
दुबई में कार साफ करने वाले एक युवक की 21 करोड़ की लॉटरी लग गई है। व्यक्ति का नाम भरत है जिसने दोस्तों के साथ मिलकर Mehzooz Draw की लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसका वो विजेता बन गया है। बता दें कि भरत दुबई में कारें साफ कर अपनी रोजी रोटी चला रहा था। खास बात है कि इतनी बड़ी लॉटरी जितने वाले वो अपने देश के पहले नागरिक है।
Tags: Lottery, lottery ticket, Dubai
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India.com
पाकिस्तान से दुबई जा रही फ्लाइट में व्यक्ति ने पढ़ी नमाज, रोकने पर किया हंगामा
पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने दुबई जा रही फ्लाइट में जमकर हंगामा किया है। फ्लाइट में व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे नमाज पढ़ने से रोका जिसपर उसने जमकर हंगामा किया। उसने विमान की विंडो के शीशे भी तोड़ने की कोशिश की। व्यक्ति कौन है, इस मामले की जांच की जा रही है। एयरलाइंस ने इस शख्स पर कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
Tags: Airlines, Dubai, Pakistan
Courtesy: Zee News
फोटो: Telegraph India
कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए राहुल द्रविड, एशिया कप में नहीं लेंगे हिस्सा
एशिया कप से पूर्व भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो गई है, मगर टीम के साथ राहुल द्रविड़ नहीं गए है। अबतक ये सामने नहीं आया है कि राहुल द्रविड़ टीम के साथ दोबारा कब जुड़ेंगे। राहुल ने जिम्बाब्वे सीरीज में भी टीम के साथ यात्रा नहीं की थी।
Tags: Rahul Dravid, Asia Cup, Dubai, Covid 19 positive
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: NDTV
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 दिल्ली से दुबई को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
Tags: Delhi, Dubai, Flight, SpiceJet, Karachi, Pak
Courtesy: Jagran
फोटो: Hindustan Times
"द कश्मीर फाइल्स" अब दुबई में होगी रिलीज
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" अप्रैल सात को यूएई में रिलीज होने वाली है, जिसे 15 वर्ष से अधिक के लोग देख सकेंगे। फिल्म को यूएई सेंसर बोर्ड ने अप्रूव कर दिया है, जिसके बाद फिल्म बिना किसी कट के रिलीज की जाएगी। फिल्म सिंगापुर के सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी। ये जानकारी विवेक ने ट्वीट कर दी है। कश्मीरी पंडितों पर आधारित इस फिल्म को काफी प्रशंसा मिली है। कई राज्यों में… read-more
Tags: The Kashmir Files, Vivek Agnihotri, Dubai
Courtesy: AajTak News
फोटो: Visit Dubai
दुबई का "म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर" माना जा रहा दुनिया की सबसे सुंदर इमारत
दुबई में विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत बनाई गई है, जिसका नाम "म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर" है। नौ वर्षों में बनकर तैयार हुई और 30 हजार वर्ग मीटर में फैली इस इमारत में सात फ्लोर हैं जो 77 मीटर ऊंची है। इस म्यूजियम में मानवता के भविष्य की रूपरेखा को दर्शाया गया है। संग्रहालय में मानव विकास में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के समाधान में दिए गए है। ये इमारत इतनी खूबसूरत है कि इसकी तारीफ दुनिया भर में हो रही है।
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: The New Indian Express
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1.36 करोड़ का सोना बरामद, दुबई से आया यात्री छिपाकर
तेलंगाना में हैदराबाद हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को दुबई से लौटे यात्री के पास से 2715.800 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 1.36 करोड़ रुपये है। यात्री जनवरी 21 को दुबई से सोने की चेन और गोल्ड पेस्ट छिपाकर लाया था। गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। वो इतने सोने का बिल पेश नहीं कर सका जिसके बाद सोना जब्त कर लिया गया है।
Tags: Crime, Hyderabad, Dubai, Gold Smuggling
Courtesy: AajTak News
फोटो: Guld Business
दुबई की सरकार हुई पेपरलेस, सालाना बचेंगे 2700 करोड़ रुपये
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दुबई सरकार पूर्ण रूप से पेपरलैस हो गई है। अब यहां पेपर पर किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा। दुबई सरकार के इस फैसले के बाद यहां के 45 ऑफिसों का काम डिजिटल तौर से किया जाएगा। क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इससे करोड़ों अमेरिकी डॉलर की बचत होगी, जो लगभग 2700 करोड़ रुपए हो सकता है।
Tags: Dubai, Paperless, environment, official
Courtesy: Zee News